{"_id":"33-117096","slug":"Etawah-117096-33","type":"story","status":"publish","title_hn":"मानदेय संबंधी शासनादेश जल्द जारी होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मानदेय संबंधी शासनादेश जल्द जारी होगा
Etawah
Updated Mon, 28 Jan 2013 05:30 AM IST
इटावा। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा इटावा इकाई की बैठक रविवार को कंपनी गार्डन में हुई। प्रदेश प्रधान महासचिव सतीश चंद्र राजपूत ने बताया कि शिक्षा निदेशक वासुदेव सिंह यादव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मानदेय संबंधी शासनादेश जारी किया जाएगा।
बताया कि लखनऊ में आमरण अनशन के दौरान 22 जनवरी को शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। साथ ही बताया कि मानदेय देने का प्रस्ताव में शासन द्वारा शीघ्र ही बजट पास कराया जाएगा। बजट पास होते ही शासनादेश जारी हो जाएगा। उत्तर प्रदेश बोर्ड के अनुसार कुल हाईस्कूल स्तर के 7380 विद्यालय हैं तथा इंटर स्तर के 6636 विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के मानदेय वितरण के लिए शासन पूर्व में ही 538 करोड़ का अनुमानित बजट सुरक्षित रख चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत विद्यालयों को मानदेय सहित मान्यता प्रदान की जाएगी। इस प्रकाश पंचवर्षीय बजट 3286 करोड़ अनुमानित रखा गया है।
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों संबंधित डाटा ब्लाक स्तर की बैठकों में अवश्य लाने को कहा है। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री सत्यरामसिंह यादव, प्रेमसागर, अमरेश द्विवेदी, चंद्रप्रकाश यादव, आनंद सविता, विवेक प्रताप सिंह, सुनील कुमार शाक्य, रमेश बाबू, अनुज कुमार, नैमिषराज भदौरिया, नीलेश कुमार, राजवीर सिंह, ऋषिकांत, कमलेश पांडेय भी मौजूद रहे।
इटावा। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा इटावा इकाई की बैठक रविवार को कंपनी गार्डन में हुई। प्रदेश प्रधान महासचिव सतीश चंद्र राजपूत ने बताया कि शिक्षा निदेशक वासुदेव सिंह यादव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मानदेय संबंधी शासनादेश जारी किया जाएगा।
बताया कि लखनऊ में आमरण अनशन के दौरान 22 जनवरी को शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। साथ ही बताया कि मानदेय देने का प्रस्ताव में शासन द्वारा शीघ्र ही बजट पास कराया जाएगा। बजट पास होते ही शासनादेश जारी हो जाएगा। उत्तर प्रदेश बोर्ड के अनुसार कुल हाईस्कूल स्तर के 7380 विद्यालय हैं तथा इंटर स्तर के 6636 विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के मानदेय वितरण के लिए शासन पूर्व में ही 538 करोड़ का अनुमानित बजट सुरक्षित रख चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत विद्यालयों को मानदेय सहित मान्यता प्रदान की जाएगी। इस प्रकाश पंचवर्षीय बजट 3286 करोड़ अनुमानित रखा गया है।
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों संबंधित डाटा ब्लाक स्तर की बैठकों में अवश्य लाने को कहा है। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री सत्यरामसिंह यादव, प्रेमसागर, अमरेश द्विवेदी, चंद्रप्रकाश यादव, आनंद सविता, विवेक प्रताप सिंह, सुनील कुमार शाक्य, रमेश बाबू, अनुज कुमार, नैमिषराज भदौरिया, नीलेश कुमार, राजवीर सिंह, ऋषिकांत, कमलेश पांडेय भी मौजूद रहे।