पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भरथना(इटावा)। इकदिल थाना क्षेत्र के गांव चमरपुर के पास गुरुवार की रात इटावा से भरथना भूसी लादने जा रहे ट्रक को मारुति सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर रोक लिया। चालक की जमकर पिटाई कर उसके पास से नकदी आदि छीन ली, इसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी की तो लुटेरे ट्रक को बेर तुरैया के पास छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर बाद में उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया। पुलिस इसे आपसी लेनदेन का मामला बता रही है। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
सरसई नावर निवासी अवधेश सिंह यादव अपने निजी ट्रक से भरथना से मालनपुर भूसी पहुंचाने का काम करते हैं। भरथना निवासी नबीस अहमद उर्फ गुुड्डू ने भूसी लादने के लिए अवधेश सिंह यादव को भरथना बुलाया था। गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे वह इटावा से ट्रक लेकर भरथना के लिए रवाना हुआ। रास्ते में चमरपुरा के पास सफेद रंग की मारुति कार में सवार पांच-छह लुटेरों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक के रुकते ही कार सवार लोगों ने ट्रक चला रहे अवधेश सिंह यादव को सड़क पर खींच लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की और उनके पास मौजूद साढ़े पांच हजार रुपया नकद तथा दो मोबाइल लूट लिए। जख्मी हालत में अवधेश को वहीं छोड़कर लुटेरे ट्रक लेकर चंपत हो गए। अवधेश ने किसी तरह इस घटना की सूचना नबीस अहमद को दी। नबीस ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कराकर चेकिंग शुरू कराई तो लुटेरे ट्रक बेर तुरैया के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर बाद में अवधेश के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष इक दिल एसी दुबे ने बताया कि मामला लूट का न होकर आपसी लेन देन का है। ट्रक मालिक ने किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है।
भरथना(इटावा)। इकदिल थाना क्षेत्र के गांव चमरपुर के पास गुरुवार की रात इटावा से भरथना भूसी लादने जा रहे ट्रक को मारुति सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर रोक लिया। चालक की जमकर पिटाई कर उसके पास से नकदी आदि छीन ली, इसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी की तो लुटेरे ट्रक को बेर तुरैया के पास छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर बाद में उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया। पुलिस इसे आपसी लेनदेन का मामला बता रही है। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
सरसई नावर निवासी अवधेश सिंह यादव अपने निजी ट्रक से भरथना से मालनपुर भूसी पहुंचाने का काम करते हैं। भरथना निवासी नबीस अहमद उर्फ गुुड्डू ने भूसी लादने के लिए अवधेश सिंह यादव को भरथना बुलाया था। गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे वह इटावा से ट्रक लेकर भरथना के लिए रवाना हुआ। रास्ते में चमरपुरा के पास सफेद रंग की मारुति कार में सवार पांच-छह लुटेरों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक के रुकते ही कार सवार लोगों ने ट्रक चला रहे अवधेश सिंह यादव को सड़क पर खींच लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की और उनके पास मौजूद साढ़े पांच हजार रुपया नकद तथा दो मोबाइल लूट लिए। जख्मी हालत में अवधेश को वहीं छोड़कर लुटेरे ट्रक लेकर चंपत हो गए। अवधेश ने किसी तरह इस घटना की सूचना नबीस अहमद को दी। नबीस ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कराकर चेकिंग शुरू कराई तो लुटेरे ट्रक बेर तुरैया के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर बाद में अवधेश के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष इक दिल एसी दुबे ने बताया कि मामला लूट का न होकर आपसी लेन देन का है। ट्रक मालिक ने किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है।