पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इटावा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को छात्रों ने रैली निकाल कर वोटर बनने के लिए जागरूक किया। इस दौरान कचहरी में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कई स्कूल- कालेजों के छात्रों ने मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए बैनर व पोस्टर के साथ मानव श्रंखला बनाई। बच्चों ने बढ़ता मतदान प्रतिशत और सशक्त लोकतंत्र पर भाषण दिए, गीत गाए और निबंध लिखे। डीएम पी गुरुप्रसाद ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को जीआईसी, अर्चना मेमोरियल स्कूल समेत कई स्कूलों से मतदाता जागरूकता रैली शुरू हुई। मुख्य मार्गों से होते हुए यह सभी रैलियां कचहरी पहुंची और यहां स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई इस मानव श्रृंखला का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था। इस दौरान ‘सुन लो कक्का, सुन लो भाई, वोट को न गवांना मेरे भाई’ नारे से समूचा माहौल गूंज रहा था। स्कूली बच्चे यही नारे लिखी तख्तियां भी लिए थे।
डीएम पी गुरु प्रसाद ने कचहरी पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी में सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। इसमें प्रथम स्थान अर्चना मेमोरियल के हर्ष अवस्थी, द्वितीय स्थान सेंट वीएन की छात्रा अनिवेशा कुशवाह और तृतीय स्थान सेंट मेरी के अनुज केसरवानी, जीजीआईसी की अनुष्का वर्मा तथा संत विवेकानंद के चितवन अग्रवाल रहे।
गीत गायन प्रतियोगिता ने बच्चों ने देश भक्ति के गीत सुनाए। इसमें संत विवेकानंद की निति दीक्षित प्रथम, अर्चना मेमोरियल की अपर्णा मिश्रा व संत विवेकानंद की दर्शिता सिंह द्वितीय, संत विवेकानंद की ही प्रतिक्षा चौधरी तृतीय स्थान पर रही। दीपक तिवारी व दीक्षा गुप्ता सेंट मेरी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
निबंध प्रतियोगिता जीजीआईसी में हुई। इस प्रतियोगिता में 70 छात्र छात्राआें ने भाग लिया। जिसमें जीजीआईसी की शालिनी प्रथम, पंचायतीराज महाविद्यालय की अपर्णा द्विवेदी द्वितीय व अर्चना मैमोरियल के सचिन यादव तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए तीन बातें बेहद अहम हैं। हर पात्र व्यक्ति मतदाता बने, हर मतदाता अपना वोट डाले और बगैर प्रलोभन निर्भीकता से मताधिकार का प्रयोग करे। एसएसपी राजेश मोदक ने कहा कि मतदान की जागरूकता जरूरी है। सीडीओ डा. अशोक चंद्रा ने कहा कि विश्व में हम सशक्त लोकतंत्र की ओर बढ़ रहे हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. राजीव राज व डा. मनीष यादव ने प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा का आंकलन किया। संचालन नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक गोपाल भगत ने किया।
इस अवसर पर डीएम ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। अधिकारियों और उपस्थित जनसमूह ने मताधिकार के प्रयोग से जुड़े हस्ताक्षर अभियान में भी भागीदारी की। कार्यक्रम की वेबकास्ंिटग भी कराई गई जिसे नई दिल्ली व लखनऊ चुनाव आयोग में भी देखा गया। इस कार्यक्रम में प्राइमरी पाठशाला पुरविया टोला, रामनगर, वीणा वादिनी पक्का तालाब, वीरांगना अवन्तीबाई, जीआईसी, इस्लामियां, महाराणा प्रताप, अंजुमन, सरस्वती विद्या मंदिर, यंग जीनियस, बौद्ध विद्या मंदिर, विजय बौद्ध विद्यालय, सरस्वती ज्ञान आश्रम, शिवाजी शिक्षा निकेतन के भी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उधर, जसवंतनगर कस्बे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिडिल स्कूल, हिंदू विद्यालय इंटर कालेज, तहसील परिसर में शपथ दिलाई गई। मिडिल स्कूल से बच्चाें की रैली निकाली गई। ब्लाक सभागार मे उपजिलाधिकारी जसवंतनगर शिवप्रसाद ने नए बने मतदाताओ को पहचान पत्र प्रदान किए। इस दौरान सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार के अलावा राजवीर सिंह यादव, विनोद यादव, उमेश यादव, उमेश नारायन चौधरी आदि मौजूद रहे।
इटावा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को छात्रों ने रैली निकाल कर वोटर बनने के लिए जागरूक किया। इस दौरान कचहरी में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कई स्कूल- कालेजों के छात्रों ने मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए बैनर व पोस्टर के साथ मानव श्रंखला बनाई। बच्चों ने बढ़ता मतदान प्रतिशत और सशक्त लोकतंत्र पर भाषण दिए, गीत गाए और निबंध लिखे। डीएम पी गुरुप्रसाद ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को जीआईसी, अर्चना मेमोरियल स्कूल समेत कई स्कूलों से मतदाता जागरूकता रैली शुरू हुई। मुख्य मार्गों से होते हुए यह सभी रैलियां कचहरी पहुंची और यहां स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई इस मानव श्रृंखला का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था। इस दौरान ‘सुन लो कक्का, सुन लो भाई, वोट को न गवांना मेरे भाई’ नारे से समूचा माहौल गूंज रहा था। स्कूली बच्चे यही नारे लिखी तख्तियां भी लिए थे।
डीएम पी गुरु प्रसाद ने कचहरी पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी में सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। इसमें प्रथम स्थान अर्चना मेमोरियल के हर्ष अवस्थी, द्वितीय स्थान सेंट वीएन की छात्रा अनिवेशा कुशवाह और तृतीय स्थान सेंट मेरी के अनुज केसरवानी, जीजीआईसी की अनुष्का वर्मा तथा संत विवेकानंद के चितवन अग्रवाल रहे।
गीत गायन प्रतियोगिता ने बच्चों ने देश भक्ति के गीत सुनाए। इसमें संत विवेकानंद की निति दीक्षित प्रथम, अर्चना मेमोरियल की अपर्णा मिश्रा व संत विवेकानंद की दर्शिता सिंह द्वितीय, संत विवेकानंद की ही प्रतिक्षा चौधरी तृतीय स्थान पर रही। दीपक तिवारी व दीक्षा गुप्ता सेंट मेरी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
निबंध प्रतियोगिता जीजीआईसी में हुई। इस प्रतियोगिता में 70 छात्र छात्राआें ने भाग लिया। जिसमें जीजीआईसी की शालिनी प्रथम, पंचायतीराज महाविद्यालय की अपर्णा द्विवेदी द्वितीय व अर्चना मैमोरियल के सचिन यादव तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए तीन बातें बेहद अहम हैं। हर पात्र व्यक्ति मतदाता बने, हर मतदाता अपना वोट डाले और बगैर प्रलोभन निर्भीकता से मताधिकार का प्रयोग करे। एसएसपी राजेश मोदक ने कहा कि मतदान की जागरूकता जरूरी है। सीडीओ डा. अशोक चंद्रा ने कहा कि विश्व में हम सशक्त लोकतंत्र की ओर बढ़ रहे हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. राजीव राज व डा. मनीष यादव ने प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा का आंकलन किया। संचालन नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक गोपाल भगत ने किया।
इस अवसर पर डीएम ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। अधिकारियों और उपस्थित जनसमूह ने मताधिकार के प्रयोग से जुड़े हस्ताक्षर अभियान में भी भागीदारी की। कार्यक्रम की वेबकास्ंिटग भी कराई गई जिसे नई दिल्ली व लखनऊ चुनाव आयोग में भी देखा गया। इस कार्यक्रम में प्राइमरी पाठशाला पुरविया टोला, रामनगर, वीणा वादिनी पक्का तालाब, वीरांगना अवन्तीबाई, जीआईसी, इस्लामियां, महाराणा प्रताप, अंजुमन, सरस्वती विद्या मंदिर, यंग जीनियस, बौद्ध विद्या मंदिर, विजय बौद्ध विद्यालय, सरस्वती ज्ञान आश्रम, शिवाजी शिक्षा निकेतन के भी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उधर, जसवंतनगर कस्बे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिडिल स्कूल, हिंदू विद्यालय इंटर कालेज, तहसील परिसर में शपथ दिलाई गई। मिडिल स्कूल से बच्चाें की रैली निकाली गई। ब्लाक सभागार मे उपजिलाधिकारी जसवंतनगर शिवप्रसाद ने नए बने मतदाताओ को पहचान पत्र प्रदान किए। इस दौरान सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार के अलावा राजवीर सिंह यादव, विनोद यादव, उमेश यादव, उमेश नारायन चौधरी आदि मौजूद रहे।