पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बकेवर(इटावा)। गांव हर्राजपुरा में एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक ने होमवर्क पूरा न करने पर दो बच्चों को बेरहमी से पीटा। बाद में शिकायत करने पहुंचे अभिभावकों को भी प्रधानाध्यापक व विद्यालय के कर्मचारियों ने धुन दिया। इस घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने इसकी शिकायत थाने पर जाकर की। पुलिस ने अभिभावक व छात्रों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।
गांव हर्राजपुरा निवासी जगदीश का पुत्र आशीष कुमार(12) व पुत्री सोनाली(9) गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में क्रमश: सातवीं व चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। गुरुवार को दोनों बच्चे स्कूल गए तो प्र्रधानाध्यापक ने भाई बहन से टीचरों द्वारा दिए गए होमवर्क को दिखाने को कहा। जब प्रधानाध्यापक ने उनकी कापी जांची तो होमवर्क अपूर्ण पाया। इस पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों की पिटाई कर दी।
छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे तो डांट से बचने के लिए घर पर बच्चों ने कुछ नहीं बताया। शुक्रवार की सुबह बच्चे स्कूल जाने को तैयार नहीं हुए तो माता पिता ने पूछा तो बच्चे रोने लगे और अपनी पीठ तथा हाथों को दिखाकर स्कूल में घटी सारी दास्तान बताई। बच्चों की दास्तान पिता जगदीश ने अपने भाई राकेश तथा राममहेश को शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से विद्यालय भेजा। उन्होंने प्रधानाध्यापक से आपत्ति जताई तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ भी गाली गलौज की। जब दोनों ने विरोध किया तो इसी बात से नाराज होकर उसने लाठी डंडों से उनकी भी पिटाई कर दी। पिटाई में राममहेश का हाथ टूटा और राकेश का सिर फूटा। दोनों ने इसकी शिकायत थाने पर जाकर की। पुलिस ने दोनों अभिभावकों सहित चिकित्सीय परीक्षण के लिए महेवा अस्पताल भेजा।
उधर, इस बाबत प्रधानाध्यापक सर्वेश सिंह कुशवाह का कहना है कि यह दोनों अभिभावक उनसे पहले से ही रंजिश मानते आ रहे है। शुक्रवार को सुबह दोनों ने स्कूल में धावा बोलकर उनके साथ मारपीट की। इस संबंध में थानाध्यक्ष बकेवर योगेश पाल शर्मा ने बताया कि बच्चों तथा अभिभावकों के साथ साथ प्रधानाध्यापक को भी चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। घटना की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
बकेवर(इटावा)। गांव हर्राजपुरा में एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक ने होमवर्क पूरा न करने पर दो बच्चों को बेरहमी से पीटा। बाद में शिकायत करने पहुंचे अभिभावकों को भी प्रधानाध्यापक व विद्यालय के कर्मचारियों ने धुन दिया। इस घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने इसकी शिकायत थाने पर जाकर की। पुलिस ने अभिभावक व छात्रों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।
गांव हर्राजपुरा निवासी जगदीश का पुत्र आशीष कुमार(12) व पुत्री सोनाली(9) गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में क्रमश: सातवीं व चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। गुरुवार को दोनों बच्चे स्कूल गए तो प्र्रधानाध्यापक ने भाई बहन से टीचरों द्वारा दिए गए होमवर्क को दिखाने को कहा। जब प्रधानाध्यापक ने उनकी कापी जांची तो होमवर्क अपूर्ण पाया। इस पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों की पिटाई कर दी।
छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे तो डांट से बचने के लिए घर पर बच्चों ने कुछ नहीं बताया। शुक्रवार की सुबह बच्चे स्कूल जाने को तैयार नहीं हुए तो माता पिता ने पूछा तो बच्चे रोने लगे और अपनी पीठ तथा हाथों को दिखाकर स्कूल में घटी सारी दास्तान बताई। बच्चों की दास्तान पिता जगदीश ने अपने भाई राकेश तथा राममहेश को शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से विद्यालय भेजा। उन्होंने प्रधानाध्यापक से आपत्ति जताई तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ भी गाली गलौज की। जब दोनों ने विरोध किया तो इसी बात से नाराज होकर उसने लाठी डंडों से उनकी भी पिटाई कर दी। पिटाई में राममहेश का हाथ टूटा और राकेश का सिर फूटा। दोनों ने इसकी शिकायत थाने पर जाकर की। पुलिस ने दोनों अभिभावकों सहित चिकित्सीय परीक्षण के लिए महेवा अस्पताल भेजा।
उधर, इस बाबत प्रधानाध्यापक सर्वेश सिंह कुशवाह का कहना है कि यह दोनों अभिभावक उनसे पहले से ही रंजिश मानते आ रहे है। शुक्रवार को सुबह दोनों ने स्कूल में धावा बोलकर उनके साथ मारपीट की। इस संबंध में थानाध्यक्ष बकेवर योगेश पाल शर्मा ने बताया कि बच्चों तथा अभिभावकों के साथ साथ प्रधानाध्यापक को भी चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। घटना की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।