एटा। थाना व कस्बा अलीगंज के मोहल्ला राधा किशन में तीन जून 2018 को उमेश कुमार (22) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पिता मुन्ना लाल ने अदालत के आदेश पर पुत्र के साढू दिनेश कुमार निवासी इमादपुर थाना राजा का रामपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पुत्रबधू नीतू के साथ दिनेश के संंबंध थे। दोनों को पुत्र ने एक दिन आपत्तिजनक स्थिति में देेेख लिया था, इसका विरोध किया था। इसके बाद दिनेश को घर बुलाकर समझाया गया तो वह मान गया था कि अब तुम्हारे घर नहीं आऊंगा, लेकिन उसने कहा था कि तुम नीतू को नहीं रोक पाओगे उससे मेरे संंबंध शादी से पूर्व के हैं। कहा गया कि इसके बाद वह गांव के मकान को छोड़कर कस्बे में पुत्र के घर रहने लगा तो पुत्रबधू ने काफी उल्टा सीधा बोलकर कहा कि चौकीदारी कर रहे हो, यहां नहीं रहने दूंगी।
आरोप है कि इसके बाद भी पुत्रबधू नीतू अपने बहनोई दिनेश के पास चली गई। इससे आहत होकर पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पड़ोसी प्रेमपाल सिंह व रामसनेही ने भी बताई कि उसने मौत से दो दिन पहले सारी बात बताई भी थी।
प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला काफी पुराना है, जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।