एटा। थाना व गांव बागवाला के समीप गुरुवार की शाम को अलीगंज से एटा जा रही सवारियों से भरी मिनी बस पलट गई। इससे बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुरुवार की शाम को एक प्राइवेट मिनी बस अलीगंज से एटा की तरफ सवारियां ले जा रही थी। जैसे ही बस थाना व गांव बागवाला के समीप पहुंची कि तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे बस में सवार यात्री हरीश चंद्र निवासी लुहारी दरवाजा अलीगंज, अफरोज और उसकी पुत्री बारथर कोतवाली देहात, गीता निवासी अशोकपुर कासगंज, राकेशपाल निवासी पहलादपुर जैथरा, नरेंद्र निवासी नवाबगंज फर्रुखाबाद और राजेंद्र निवासी जसरथपुर सभी लोग घायल हो गए। घटना को देख आसपास के लोगों के साथ ही राहगीरों की भीड़ जुट गई। जहां बस के नीचे दबे यात्रियों को लोगाें ने बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
एटा। थाना व गांव बागवाला के समीप गुरुवार की शाम को अलीगंज से एटा जा रही सवारियों से भरी मिनी बस पलट गई। इससे बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुरुवार की शाम को एक प्राइवेट मिनी बस अलीगंज से एटा की तरफ सवारियां ले जा रही थी। जैसे ही बस थाना व गांव बागवाला के समीप पहुंची कि तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे बस में सवार यात्री हरीश चंद्र निवासी लुहारी दरवाजा अलीगंज, अफरोज और उसकी पुत्री बारथर कोतवाली देहात, गीता निवासी अशोकपुर कासगंज, राकेशपाल निवासी पहलादपुर जैथरा, नरेंद्र निवासी नवाबगंज फर्रुखाबाद और राजेंद्र निवासी जसरथपुर सभी लोग घायल हो गए। घटना को देख आसपास के लोगों के साथ ही राहगीरों की भीड़ जुट गई। जहां बस के नीचे दबे यात्रियों को लोगाें ने बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।