जलेसर। आगरा-जलेसर मार्ग पर प्राइवेट बस से उतरते समय पहिये से कुचल कर युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने एक घंटे तक जाम लगाया। वहीं करंट की चपेट में आईं दो भैंस मरने पर लोगों ने अवागढ़ मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
शनिवार की शाम पांच बजे आगरा के लिए एक प्राइवेट बस चली। नगला उम्मेद पर टिपरिया निवासी धासू (20) पुत्र इनामदास बस से उतर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ जाने पर बस के पिछले पहिये के नीचे आकर कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने बस को घेर लिया। सूचना पर नगला उम्मेद चौकी के सिपाही आ गए और लोगों को समझाने लगे। सूचना पर क्षेत्राधिकारी पुलिस विजय कपिल एवं ब्लाक प्रमुख अर्जुन सिंह यादव भी पहुंच गए और उन्हें समझाया। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। जब जाकर एक घंटे बाद जाम खुला।
इधर, जलेसर-अवागढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम रसीदपुर में साथा नवीपुर विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर जाने से कामय सिंह की दो भैंस मर गईं। वहीं, दो भैंस गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जलेसर-अवागढ़ मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि तत्काल गरीब ग्रामीण को मुआवजा दिलाया जाए। विद्युत विभाग के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराने और मुआवजा दिलावाने के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम खुलवा दिया।
जलेसर। आगरा-जलेसर मार्ग पर प्राइवेट बस से उतरते समय पहिये से कुचल कर युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने एक घंटे तक जाम लगाया। वहीं करंट की चपेट में आईं दो भैंस मरने पर लोगों ने अवागढ़ मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
शनिवार की शाम पांच बजे आगरा के लिए एक प्राइवेट बस चली। नगला उम्मेद पर टिपरिया निवासी धासू (20) पुत्र इनामदास बस से उतर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ जाने पर बस के पिछले पहिये के नीचे आकर कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने बस को घेर लिया। सूचना पर नगला उम्मेद चौकी के सिपाही आ गए और लोगों को समझाने लगे। सूचना पर क्षेत्राधिकारी पुलिस विजय कपिल एवं ब्लाक प्रमुख अर्जुन सिंह यादव भी पहुंच गए और उन्हें समझाया। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। जब जाकर एक घंटे बाद जाम खुला।
इधर, जलेसर-अवागढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम रसीदपुर में साथा नवीपुर विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर जाने से कामय सिंह की दो भैंस मर गईं। वहीं, दो भैंस गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जलेसर-अवागढ़ मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि तत्काल गरीब ग्रामीण को मुआवजा दिलाया जाए। विद्युत विभाग के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराने और मुआवजा दिलावाने के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम खुलवा दिया।