{"_id":"4-46462","slug":"Etah-46462-4","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0932\u094b\u0939\u093f\u092f\u093e \u0915\u0947 \u092c\u0924\u093e\u090f \u092e\u093e\u0930\u094d\u0917 \u092a\u0930 \u091a\u0932\u0928\u0947 \u0915\u093e \u0938\u0902\u0915\u0932\u094d\u092a \u0932\u093f\u092f\u093e ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
लोहिया के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
Etah
Updated Sat, 13 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
एटा। सपा की मासिक बैठक में डा. राममनोहर लोहिया का निर्वाण दिवस मनाया गया। सपाइयों ने डा. लोहिया के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया गया।
सपा के कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी रमेश यादव ने कहा कि लोहिया जी विचारवादी थे। उनके पिता हीरालाल सच्चे देशभक्त थे। उन्हाेंने नेपाली राष्ट्रीय कांग्रेस को स्थापित करने तथा राणासाही के विरुद्ध हड़ताल को लेकर गांधी जी का समर्थन दिया। सदर विधायक आशीष यादव ने कहा कि लोकसभा का चुनाव पार्टी के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है। इसकी तैयारी में सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाना चाहिए। साथ ही पार्टी डा. लोहिया के पदचिह्नों पर चल रही हैं। सभी ने डा. लोहिया के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीद महमूद जुबेरी ने कहा कि लोहिया राजनीतिक सुचिता के पक्षधर थे, जो राजनीति की विकृति दूर करने और नेताओं के ं शुद्ध आचरण की बात करते थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश यादव और संचालन शाहिल अली ने किया। इस अवसर पर रामबहादुर कश्यप, जिला पंचायत सदस्य मंजीत यादव, संतोष पचौरी, रामकुमार, सूफी नसीर, गिरीश यादव, मु. सलीम, धर्मेंद्र यादव, बलवीर सिंह मधुर, अब्दुल कलाम अंसारी आदि थे।
एटा। सपा की मासिक बैठक में डा. राममनोहर लोहिया का निर्वाण दिवस मनाया गया। सपाइयों ने डा. लोहिया के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया गया।
सपा के कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी रमेश यादव ने कहा कि लोहिया जी विचारवादी थे। उनके पिता हीरालाल सच्चे देशभक्त थे। उन्हाेंने नेपाली राष्ट्रीय कांग्रेस को स्थापित करने तथा राणासाही के विरुद्ध हड़ताल को लेकर गांधी जी का समर्थन दिया। सदर विधायक आशीष यादव ने कहा कि लोकसभा का चुनाव पार्टी के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है। इसकी तैयारी में सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाना चाहिए। साथ ही पार्टी डा. लोहिया के पदचिह्नों पर चल रही हैं। सभी ने डा. लोहिया के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीद महमूद जुबेरी ने कहा कि लोहिया राजनीतिक सुचिता के पक्षधर थे, जो राजनीति की विकृति दूर करने और नेताओं के ं शुद्ध आचरण की बात करते थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश यादव और संचालन शाहिल अली ने किया। इस अवसर पर रामबहादुर कश्यप, जिला पंचायत सदस्य मंजीत यादव, संतोष पचौरी, रामकुमार, सूफी नसीर, गिरीश यादव, मु. सलीम, धर्मेंद्र यादव, बलवीर सिंह मधुर, अब्दुल कलाम अंसारी आदि थे।