अवागढ़/जलेसर। यदि मन में लगन और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आती। नौकरी पर रहते हुए जनपद की एक शिक्षिका और नायब तहसीलदार ने इसकी बानगी पेश की है। उप्र लोकसेवा आयोग 2010 की पीसीएस परीक्षा में इन दोनों ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। जहां एक महिला शिक्षिका से जिला उद्यान अधिकारी बन गई तो दूसरा नायब तहसीलदार से जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2010 की पीसीएस परीक्षा में निधौलीकलां क्षेत्र के वादामपुर गहराना निवासी शिक्षक धीरेन्द्र यादव की पत्नी अनीता यादव का चयन जिला उद्यान अधिकारी के पद पर होने पर खुशी का माहौल है। जिला उद्यान अधिकारी बनीं अनीता से जब पूछा गया कि आपको अब कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि अभी उनका मन भरा नहीं है। वह अब आईएएस की तैयारी करेंगी। वह अपने चाचा कृष्णवीर सिंह यादव को अपना आदर्श मानती हैं। अनीता की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। उनके एक पुत्र है जो चार साल का है। उन्होंने इंटर रुद्रपुर उत्तराखंड से किया है। जबकि बीएससी कृषि से गोविंद वल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से की है। इसके बाद आगरा विश्वविद्यालय से बीएड किया है। उन्होंने परीक्षा की सात-सात घंटे जगकर तैयारी की थी। जबकि उन्हें पढ़ना व खाली समय में टेलीविजन देखना पसंद है। अनीता यादव इस समय अपने पति के साथ ही ग्राम गहराना के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। इनके चयन पर जिला पंचायत सदस्य नरेशपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख लालकान्त यादव, डॉ. उमेश यादव, पप्पू नावली, लालता प्रसाद प्रधान आदि ने हर्ष व्यक्ति किया है।
वहीं जलेसर के तहसील मुख्यालय पर तैनात नायब तहसीलदार हरेंद्र सिंह का पीसीएस परीक्षा में चयन हो गया है। वह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बन गए हैं। वह मूलत: गाजियाबाद के हैं और वर्तमान में यहां तैनात हैं। उनके पिता दल सिंह भी गाजियाबाद में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि वह अब आईएएस की तैयारी करेंगे।
अवागढ़/जलेसर। यदि मन में लगन और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आती। नौकरी पर रहते हुए जनपद की एक शिक्षिका और नायब तहसीलदार ने इसकी बानगी पेश की है। उप्र लोकसेवा आयोग 2010 की पीसीएस परीक्षा में इन दोनों ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। जहां एक महिला शिक्षिका से जिला उद्यान अधिकारी बन गई तो दूसरा नायब तहसीलदार से जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2010 की पीसीएस परीक्षा में निधौलीकलां क्षेत्र के वादामपुर गहराना निवासी शिक्षक धीरेन्द्र यादव की पत्नी अनीता यादव का चयन जिला उद्यान अधिकारी के पद पर होने पर खुशी का माहौल है। जिला उद्यान अधिकारी बनीं अनीता से जब पूछा गया कि आपको अब कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि अभी उनका मन भरा नहीं है। वह अब आईएएस की तैयारी करेंगी। वह अपने चाचा कृष्णवीर सिंह यादव को अपना आदर्श मानती हैं। अनीता की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। उनके एक पुत्र है जो चार साल का है। उन्होंने इंटर रुद्रपुर उत्तराखंड से किया है। जबकि बीएससी कृषि से गोविंद वल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से की है। इसके बाद आगरा विश्वविद्यालय से बीएड किया है। उन्होंने परीक्षा की सात-सात घंटे जगकर तैयारी की थी। जबकि उन्हें पढ़ना व खाली समय में टेलीविजन देखना पसंद है। अनीता यादव इस समय अपने पति के साथ ही ग्राम गहराना के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। इनके चयन पर जिला पंचायत सदस्य नरेशपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख लालकान्त यादव, डॉ. उमेश यादव, पप्पू नावली, लालता प्रसाद प्रधान आदि ने हर्ष व्यक्ति किया है।
वहीं जलेसर के तहसील मुख्यालय पर तैनात नायब तहसीलदार हरेंद्र सिंह का पीसीएस परीक्षा में चयन हो गया है। वह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बन गए हैं। वह मूलत: गाजियाबाद के हैं और वर्तमान में यहां तैनात हैं। उनके पिता दल सिंह भी गाजियाबाद में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि वह अब आईएएस की तैयारी करेंगे।