मारहरा (ब्यूरो)। थाना मारहरा क्षेत्र के ग्राम लालपुर देहा माफी में गाली-गलौज का विरोध करने पर नामजदों ने एक महिला के साथ मारपीट कर दी। इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
ग्राम लालपुर देहा माफी निवासी राम सखी पत्नी उदयवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की सांय उसके पति की अनुपस्थित में उसके घर में प्रेमपाल सिंह एवं उनका पुत्र आ धमके और उसको गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गालियों का विरोध किया तो उन्होंने लात घूंसों से मारपीट की। जब उसके पड़ोसी एवं परिजन शोर सुनकर घर आए तो वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाना पुलिस ने घायल रामसखी की रिपोर्ट दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण कराया है।