गल्ला बेचने मालिक के साथ आया था
अमर उजाला ब्यूरो
एटा। गल्ला बेचने आए युवक की तीन लोगों ने हत्या कर दी। जिसकी प्राथमिकी मृतक के पिता ने कोर्ट के आदेश से तीन लोगाें के विरुद्ध दर्ज कराई है।
जिला मैनपुरी थाना औंछा के ग्राम सूरजपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र स्व. बदन सिंह ने कोर्ट के आदेश से रिजोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा धर्मेंद्र गांव के पप्पू पुत्र हरवीर सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। 20 मई को वह मालिक के साथ मिलकर एटा में ट्रैक्टर से गल्ला बेचने आया हुआ था। वही पर उसके मालिक ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसकी पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर कोर्ट के शरण ली। वही एसओ का कहना है कि धर्मेंद्र की मौत सड़क हादसे में हुई थी। उसकी हत्या नहीं की गई है।