लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   When stopped from playing pubg Sanskar was killed to implicate grandparents

PUBG ने फिर बनाया कातिल: दादा-दादी को फंसाने के लिए मासूम की हत्या, शोर न मचाए इसलिए मुंह में डाल दी फेवीक्विक

अमर उजाला नेटवर्क, देवरिया Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 08 Jul 2022 06:33 AM IST
सार

दादा-दादी ने पबजी खेलने से रोका तो युवक ने उन्हें फंसाने के लिए छह वर्षीय संस्कार की हत्या कर दी। आरोपी के दादा के यहां संस्कार ट्यूशन पढ़ने आता था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 

When stopped from playing pubg Sanskar was killed to implicate grandparents
Dead body - फोटो : पिक्साबे

विस्तार

निजी ट्यूशन शिक्षक दादा और दादी द्वारा पबजी खेलने से रोकने से खफा युवक ने उनके छह वर्षीय छात्र की हत्या कर शव को घर के शौचालय में छिपा दिया। दादा-दादी को जेल भेजवाने के लिए हत्या को अंजाम देने वाले युवक ने वारदात को अपहरण की शक्ल देने का भी प्रयास किया।



उसने गांव के एक खेत में पत्र फेंककर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पत्र में उसने रकम मिलने पर छात्र को मुक्त करने की बात लिखी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने लगभग 12 घंटे में ही शव बरामद कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया। युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।  


लार थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी गोरख यादव का पुत्र संस्कार गांव में ही निजी ट्यूशन शिक्षक नरसिंह शर्मा (60) के घर पढ़ने जाया करता था। परिजनों के अनुसार, वह बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था। लौटने में देर होने पर उसके पिता ट्यूशन शिक्षक के घर पहुंचे तो पता चला कि वह ट्यूशन आया ही नहीं। इस पर परिजन उसे गांव में तलाशने लगे। इसी दौरान एक खेत में एक पत्र मिला, जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांग की गई थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

रात में ही एसपी संकल्प शर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई। संदेह होने पर पुलिस ने ट्यूशन शिक्षक के पौत्र अरुण शर्मा (18) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। उसने गला दबाकर हत्या की बात कुबूल कर ली। बताया कि उसने संस्कार का शव शौचालय में छिपा रखा है। पुलिस ने संस्कार का शव बरामद कर लिया है।

धोखे से संस्कार के मुंह में गोंद डाल दिया
पूछताछ में अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके दादा-दादी उसे पबजी खेलने और रुपये मांगने पर हमेशा डांटते रहते थे। इससे खफा होकर उसने दोनों को जेल भिजवाने के मकसद से संस्कार की हत्या की योजना बनाई। बुधवार को ट्यूशन आ रहा संस्कार उसे रास्ते में ही मिल गया था। वह उसके साथ हो लिया। घर के पास पहुंचने पर उसने धोखे से संस्कार के मुंह में गोंद डाल दिया, जिससे वह शोर न मचा सके। इसके बाद उसे शौचालय में ले गया और गला दबाकर मार डाला तथा शव को शौचालय में छिपा दिया। ग्रामीणों के अनुसार अरुण पबजी खेलने का आदी है। घर में डांट पड़ने पर वह एक बाद आत्महत्या करने के लिए रेल लाइन पर पहुंच गया था, लेकिन लोग उसे समझा-बुझाकर वापस ले आए थे। अरुण की करतूत से उसके माता-पिता भी सदमे में हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

ट्यूशन शिक्षण के पौत्र ने संस्कार की हत्या की बात स्वीकार की है। उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर शव बरामद कर लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 
- संकल्प शर्मा, एसपी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed