युवक को गोली मारने के मामले में दो हिरासत में
रामपुर कारखाना। क्षेत्र के पांडेय चक के समीप एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरिया खास मोहल्ले के रहने वाले पवन पांडेय रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पांडेय चक गांव में अपने मित्र विकास से मिलने सोमवार की देर रात गए थे। घर लौटते समय अभी वह कुछ दूर आगे पहुंचे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गोली मार दी, जिससे वह गिर पड़े। गोली की आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंच गए, तब तक आरोपित फरार हो गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रामपुर कारखाना मौके पर पहुंच गए तथा घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए भेज दिया।
घायल का आरोप है कि गोली मारने वाले आरोपी ढाई लाख रुपये लिए हैं। उसकी मांग करने पर धमकी दी थी और गोली मार दी। देर रात रामपुर कारखाना पुलिस दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की तह में जाने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है। वहां पर इलाज चल रहा है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।