लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Leaving husband on honeymoon, wife absconded with lover

Deoria News: सुहागरात के दिन पति को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, मचा हड़कंप

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया। Updated Mon, 06 Feb 2023 03:58 PM IST
सार

तरकुलवा थानाक्षेत्र के एक गांव में पहली फरवरी को कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव से बरात आई थी। धूमधाम से शादी भी हुई। दो फरवरी को दुल्हन विदा होकर ससुराल चली गई। सुहागरात के दिन पति रिश्तेदारों से बात करने में मशगूल था। इधर पत्नी, प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई। जब पति वापस अपने कमरे में गया तो दुल्हन को न पाकर हक्का-बक्का रह गया।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन सुहागरात के दिन ही पति को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई। काफी देर तक पति बाहर रिश्तेदारों से बात करके जब कमरे में गया तो पत्नी को नदारद पाकर परिजनों को सूचना दी। घरवालों ने देर रात तक खोजबीन की मगर दुल्हन का कोई पता नहीं चला। अंत में थक-हार कर परिजनों ने मायके वालों को सूचना दी। पति ने थाने में पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है।


तरकुलवा थानाक्षेत्र के एक गांव में पहली फरवरी को कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव से बरात आई थी। धूमधाम से शादी भी हुई। दो फरवरी को दुल्हन विदा होकर ससुराल चली गई। सुहागरात के दिन पति रिश्तेदारों से बात करने में मशगूल था। इधर पत्नी, प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई। जब पति वापस अपने कमरे में गया तो दुल्हन को न पाकर हक्का-बक्का रह गया। बताते हैं कि दुल्हन ने गांव के ही प्रेमी को पहले से बुलाया था।


उधर, गांव वालों का कहना था कि एक युवक मोटरसाइकिल पर महिला को बैठाकर ले जा रहा था। लड़की की ससुराल वालों ने पूरी खोजबीन कर ली तो यह सूचना उसके मायके वालों को दी। दोनों परिवारों ने मिलकर पुलिस से दुल्हन की तलाश करने की तहरीर दी। स्थानीय पुलिस ने मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होने के नाते समझा-बुझाकर दोनों परिजनों को वापस पटहेरवा थाने भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लड़के पक्ष के लोग आए थे मगर घटना पटहेरवा की थी तो वे वापस चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;