लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Footboll Match in Dewariya

Deoria News: आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में पीपीगंज ने पडरौना को 3- 2 से हराया

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 06 Feb 2023 01:04 AM IST
खिलाड़ियों ने गोल करने का प्रयास किया। 
खिलाड़ियों ने गोल करने का प्रयास किया। 
ल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में पीपीगंज ने पडरौना को 3- 2 से हराया

आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में पीपीगंज ने पडरौना को 3- 2 हराया
- मदनी ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
बघौचघाट (देवरिया)। क्षेत्र के मेहाहर हंगपुर गांव स्थित खेल मैदान पर रविवार को पांच दिवसीय मदनी ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन उद्धाटन मैच संदीप स्पोर्टिंग क्लब पीपीगंज गोरखपुर और टाउन क्लब पडरौना के बीच खेला गया। इसमें पीपीगंज ने पडरौना को 3-2 से हराया।
मैच प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद पीपीगंज की ओर से तीन नंबर की जर्सी में अंकित कुमार ने पहला गोल दागकर पडरौना की टीम पर दबाव बना दिया। पडरौना की टीम ने पलटवार किया। छह नंबर की जर्सी में डिंपल ने एक गोल दागकर पीपीगंज की बराबरी की। पहले ही हाफ में पीपीगंज की ओर से दस नंबर जर्सी में सीटू कुमार ने दूसरा गोल दागकर एक गोल से बढ़त बना दी। मैच का दूसरा हाफ शुरु होते ही पड़रौना की ओर से दस नंबर में डिंपल ने दूसरा गोल दागकर कर पीपीगंज की बराबरी की। मैच के अंतिम दौर में पीपीगंज के ग्यारह नंबर की जर्सी में नसमुद्दीन अहमद ने तीसरा गोल दागा और टीम तीन- दो के अंतर से जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। पीपीगंज गोरखपुर के नसमुद्दीन अहमद को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले मैच का उद्घाटन मेहा हरहंगपुर के ग्राम प्रधान अब्बास सिद्दीकी व पूर्व प्रधान बकर सिद्दीकी ने किया। निर्णायक इकराम, सिराजुद्दीन, मंजर रहे। कमेंट्री अब्दुल रब खान, मुराद, तबरेज आलम व सुहेल अंसारी ने की।

इस दौरान मदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हामिद वारसी, कमरुद्दीन सिद्दीकी, ग्राम प्रधान अफजाल अंसारी, आरिफ सिद्दीकी, लड्डन सिद्दीकी, निजामुद्दीन खान, मजहर सिद्दीकी, निजामुद्दीन मास्टर, मौलाना मंजूर, कारी अब्दुल हई, कारी फिरोज आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;