आखिर कब थमेगा गोशाला में हो रहे पशुओं की मौत का सिलसिला
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के हरैया पश्चिमी वार्ड के गोशाला में दस दिन के अंदर छह पशुओं की जान जा चुकी है। सब कुछ जानने के बावजूद प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा है। रविवार की देर रात एक पशु की मौत हो गई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बिना पोस्टमार्टम कराए रात में ही नदी में प्रवाहित कर दिया।
आदर्श नगर पंचायत के हरैया पश्चिमी वार्ड में स्थित गोशाला में चारे-पानी के अभाव में लगातार पशुओं की मौत हो रही है। रविवार की देर रात एक पशु ने गोशाला के अंदर दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंचे उसके पहले ही रातों रात वहां मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में पशु को नदी में प्रवाहित कर दिया। नगर पंचायत के सभासद संजीव कुमार वर्मा, अशोक सिंह, राम देनी, प्रसाद, हंसराज कन्नौजिया, श्रीराम यादव आदि ने इसकी जिलास्तरीय जांच कराने को लेकर मांग की थी। इसके बावजूद अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल ने बताया कि इसकी शिकायत मिली है। इसके लिए सीवीओ से बात की गई है। जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा। सीवीओ विकास साठे ने बताया कि गोशाला में एक पशुधन प्रसार अधिकारी की स्थायी रूप से ड्यूटी लगाई गई है। जो गोशाला में पशुओं की निगरानी रखेंगे।