देवरिया। सपा सरकार ने जिस कानून व्यवस्था को पटरी पा लाने का दावा कर रही है। वह होती दिखाई नहीं दे रही है। वन वे ट्रैक की तरह अपराध तेजी से आगे निकल रहा है। कुछ घटना को पुलिस ने पचा लिया तो कुछ पर नेताओं ने हाथ डाल दिया। पुलिस रिकार्ड में तीन माह के अंदर छह हत्याएं, एक लूट, एक दुराचार और एक चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई है। जो हकीकत से कोसों दूर है। लाख कोशिशों के बाद भी घटनाआें का खुलासा नहीं हो पा रहा है। शहर के भीतर लगभग आधा दर्जन से चोरी की वारदात हो चुकी है। अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं कानून व्यवस्था की रखवाली करने वाली खाकी की सबसे अधिक बदनामी हो रही है। इन तीन महीनों के अंदर चार से अधिक जगहों पर सिपाहियों की पिटाई हो चुकी है। वहीं सपा नेता भी पीछे नहीं है। जिले के पूर्व सांसद और विधायक भी कानून व्यवस्था का धत्ता बताकर एसपी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
कुछ चर्चित घटनाओं पर नजर दौड़ाया जाए तो सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बोड़िया गांव निवासी चंद्रभूषण राव को दो माह पूर्व हत्या हो गई। अभी तक पुलिस खाली हाथ है। दो पखवारा बाद इसी थाना क्षेत्र के पिड़रा नहर के पास स्वामीनाथ प्रजापति की हत्या हो गई। दो माह होने को है पुलिस क्लू तक नहीं खोज पाई है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के धूस देवरिया कोयर पट्टी निवासी सरिता यादव ने अपने पति पवन की आशिक के साथ मिलकर हत्या करा दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी और दो को जेल भेज दिया। सदर कोतवाली के रामनाथ मोहल्ला निवासी राजकुमार की पुत्री रिंकी संदिग्ध हालत में जल गई। रिंकी की मां ने प्रेमी को फंसाने का प्रयास किया। पुलिस जांच में मामला आनर किलिंग का निकला। एसपी शची ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक की मां को जेल भेज दिया।
तरकुलवा के महुआरी गांव पुलिया के नीचे पथरदेवा कस्बा निवासी संदीप की लाश मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। वहीं सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के घुसवां गांव निवासी विनोद ने अपनी बहन अंजनी को पीटकर इस लिए मार डाला कि उसने समय से पानी नहीं दिया। भाटपाररानी थाने पर तैनात दरोगा यूपी सिंह को ट्रक चालक ने कुचल कर मार डाला। वहीं गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सोहसा निवासी धर्मेन्द्र राय को चौराहे पर से डिग्गी तोड़कर सत्तर हजार रुपये लूट लिया। बखरा गांव निवासी अमरजीत राव से बदमाशों ने दो लाख की लूट कर दी। लवकनी निवासी आफताब को भी बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। एक पखवारा पूर्व बदमाशों ने उनसे तीस हजार की लूट की। तीनों घटनाएं गौरी बाजार थाने कस्बे की है। अभी तक लूट का एक भी खुलासा नहीं हो सका है। रामपुर कारखाना थाना के टिलाटाली गांव में बीए की एक छात्रा को गांव के कुछ लड़कों को बंधक बनाकर कई दिनों तक दुराचार किया। एक माह बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया। रुद्रपुर के मिश्रौलिया में दुराचार का मामला प्रकाश में आया था।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमा नगर की रहने वाली मंजू देवी के गले से चेन स्नेचरों ने चेन खींच लिया। घटना उनके मोहल्ला की है। खुखुंदू में एक व्यवसायी ने चेन खींचने का मामला प्रकाश में आया। तीन माह की अंदर कानून की रखवाली करने वाले सिपाही चार जगह पर पीट चुके हैं। सदर कोतवाली के एक चौकी इंचार्ज को तीन दिन पूर्व कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया।