{"_id":"90727","slug":"Chitrakoot-90727-42","type":"story","status":"publish","title_hn":"30 \u0932\u093e\u0916 \u0938\u0947 \u092c\u0928\u0947\u0917\u093e \u091a\u093f\u0932\u094d\u0921\u094d\u0930\u0947\u0928 \u092a\u093e\u0930\u094d\u0915","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
30 लाख से बनेगा चिल्ड्रेन पार्क
Chitrakoot
Updated Sat, 18 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
डीएम ने उद्यान परिसर में रखी आधारशिला
चित्रकूट। प्रशासन ने जिले में बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनाने की पहल शुरू कर दी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने नवाचार योजना के तहत उद्यान विभाग के परिसर में इसका शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि इस पार्क का निर्माण 29.88 लाख रुपए से किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी/ सचिव विकास प्राधिकरण केशवदास ने बताया कि जिलाधिकारी को लंबे अरसे से यहां बच्चों के खेलकूद के लिए कोई उचित स्थान नहीं दिखा। ऐसे में इस पार्क की रूपरेखा बनी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पार्क की जो परिकल्पना उनके मन में है, उसके अनुसार इस पार्क में सजावटी बाउंड्रीवाल, सजावटी गेट, फव्वारे, बेंच, गोलाकार सजावटी हट, लिटिल पूल्स और भ्रमण पथ का निर्माण कराया जाएगा। बच्चों के खेलकूद की व्यवस्था विशेष रूप से होगी। साथ ही रखरखाव के लिए विकास प्राधिकरण से एक कर्मचारी भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जिले को पर्यटन केंद्र के रूप में विकास किया जाए। बताया कि इसके संबंध में हुई बैठक में भरतकूप, सूरजकुंड, वाल्मीकि आश्रम, रामशैया, रामघाट, परिक्रमा मार्ग आदि के विकास पर चर्चा हुई है। इस मौके पर जिला सहायक निबंधक सहकारिता वीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा. बल्देव प्रसाद आदि मौजूद रहे।
डीएम ने उद्यान परिसर में रखी आधारशिला
चित्रकूट। प्रशासन ने जिले में बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनाने की पहल शुरू कर दी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने नवाचार योजना के तहत उद्यान विभाग के परिसर में इसका शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि इस पार्क का निर्माण 29.88 लाख रुपए से किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी/ सचिव विकास प्राधिकरण केशवदास ने बताया कि जिलाधिकारी को लंबे अरसे से यहां बच्चों के खेलकूद के लिए कोई उचित स्थान नहीं दिखा। ऐसे में इस पार्क की रूपरेखा बनी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पार्क की जो परिकल्पना उनके मन में है, उसके अनुसार इस पार्क में सजावटी बाउंड्रीवाल, सजावटी गेट, फव्वारे, बेंच, गोलाकार सजावटी हट, लिटिल पूल्स और भ्रमण पथ का निर्माण कराया जाएगा। बच्चों के खेलकूद की व्यवस्था विशेष रूप से होगी। साथ ही रखरखाव के लिए विकास प्राधिकरण से एक कर्मचारी भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जिले को पर्यटन केंद्र के रूप में विकास किया जाए। बताया कि इसके संबंध में हुई बैठक में भरतकूप, सूरजकुंड, वाल्मीकि आश्रम, रामशैया, रामघाट, परिक्रमा मार्ग आदि के विकास पर चर्चा हुई है। इस मौके पर जिला सहायक निबंधक सहकारिता वीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा. बल्देव प्रसाद आदि मौजूद रहे।