{"_id":"90373","slug":"Chitrakoot-90373-42","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u094d\u0935\u092f\u0902 \u0938\u0939\u093e\u092f\u0924\u093e \u0938\u092e\u0942\u0939\u094b\u0902 \u0915\u093e \u0915\u093e\u092e \u0926\u0947\u0916\u0947\u0917\u0940, \u0924\u092d\u0940 \u0939\u094b\u0917\u093e \u092d\u0941\u0917\u0924\u093e\u0928 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
स्वयं सहायता समूहों का काम देखेगी, तभी होगा भुगतान
Chitrakoot
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जनहित फाउंडेशन लखनऊ का चयन
चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी केशवदास की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए जनहित फाउंडेशन लखनऊ का चयन किया गया। यह एनजीओ महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन, पोषण, उन्नयन, विकास तथा बैंक ऋण की स्वयं सहायता समूहों से वसूली कार्यक्रम का संचालन करेगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक दिनकर सिंह ने बताया कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार एनजीओ का चयन उनके और जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड तथा जिला स्तरीय सलाहकार समिति के समन्वय एवं सलाह से किया जाना था। छह पदाधिकारियों की मौजूदगी में खोली गई बिड में नौ स्वयंसेवी संस्थाओं के नाम में जनहित फाउंडेशन के पक्ष में निर्णय लिया गया। एडीएम ने कहा कि अब यह एनजीओ जिले में इलाहाबाद बैंक तरौंहा, कर्वी, पहाड़ी, राजापुर, मऊ, बरगढ़, रामनगर, मानिकपुर, व इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के समूहों के गठन, पोषण आदि का काम देखेगी। जिले के पांचों विकास खंडों में संस्था काम करेगी और इस काम को देखने के बाद ही भुगतान का काम होगा। भारत सरकार ने चित्रकूट को प्राथमिकता दी है और अगले साल से यहां बैंक द्वारा पंचवर्षीय कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिसमें जिले के पिछड़ी महिलाओं के समूहों का गठन कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया जाएगा। डीडीएम नाबार्ड अमलेश कुमार ने आशा जताई कि इससे स्वयं सहायता समूहों को गति मिलेगी। बैठक में अपर उप जिलाधिकारी अभयराज, जिला विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी शिवराज यादव, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां वीके सिंह, शशिबाला श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामऔतार यादव, सहायक महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रामनारायण सिंह वरिष्ठ प्रबंधक इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक आरपी वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
जनहित फाउंडेशन लखनऊ का चयन
चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी केशवदास की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए जनहित फाउंडेशन लखनऊ का चयन किया गया। यह एनजीओ महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन, पोषण, उन्नयन, विकास तथा बैंक ऋण की स्वयं सहायता समूहों से वसूली कार्यक्रम का संचालन करेगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक दिनकर सिंह ने बताया कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार एनजीओ का चयन उनके और जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड तथा जिला स्तरीय सलाहकार समिति के समन्वय एवं सलाह से किया जाना था। छह पदाधिकारियों की मौजूदगी में खोली गई बिड में नौ स्वयंसेवी संस्थाओं के नाम में जनहित फाउंडेशन के पक्ष में निर्णय लिया गया। एडीएम ने कहा कि अब यह एनजीओ जिले में इलाहाबाद बैंक तरौंहा, कर्वी, पहाड़ी, राजापुर, मऊ, बरगढ़, रामनगर, मानिकपुर, व इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के समूहों के गठन, पोषण आदि का काम देखेगी। जिले के पांचों विकास खंडों में संस्था काम करेगी और इस काम को देखने के बाद ही भुगतान का काम होगा। भारत सरकार ने चित्रकूट को प्राथमिकता दी है और अगले साल से यहां बैंक द्वारा पंचवर्षीय कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिसमें जिले के पिछड़ी महिलाओं के समूहों का गठन कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया जाएगा। डीडीएम नाबार्ड अमलेश कुमार ने आशा जताई कि इससे स्वयं सहायता समूहों को गति मिलेगी। बैठक में अपर उप जिलाधिकारी अभयराज, जिला विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी शिवराज यादव, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां वीके सिंह, शशिबाला श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामऔतार यादव, सहायक महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रामनारायण सिंह वरिष्ठ प्रबंधक इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक आरपी वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।