{"_id":"90211","slug":"Chitrakoot-90211-42","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u094c\u0925\u093e \u091f\u094d\u0930\u093e\u0902\u0938\u092b\u093e\u0930\u094d\u092e\u0930 \u092d\u0940 \u092b\u0941\u0902\u0915\u093e \u0906\u0927\u0947 \u0917\u093e\u0902\u0935 \u0915\u0940 \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0917\u0941\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चौथा ट्रांसफार्मर भी फुंका आधे गांव की बिजली गुल
Chitrakoot
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सरैंया (चित्रकूट)। रैपुरा गांव इस समय बिजली की किल्लत से जूझ रहा है। ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। रात में उमस व मच्छरों की वजह से सो तक नहीं पाते हैं। गांव में दो महीने के भीतर चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। गांव में अधिकारियों की मिलीभगत से सात हार्स पावर के कनेक्शन पर 65 हार्सपावर के कुल 7 मोटर चलती हैं। अधिकारियों से बार बार शिकयत के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।
रैपुरा गांव में दो महीने के भीतर चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। सरदार पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास लगा 110 केवीए का ट्रांसफार्मर 2 अगस्त को पुन: ध्वस्त हो गया। इससे आधे गांव में अंधेरा छा गया।
गांव में विद्यालय के पास 65 केवीए ओर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगे है। ग्रामीण मान सिंह, अनिल उपाध्याय, बबलू पांडे, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नीलेश उपाध्याय, राजेश पांडे, उमेश सिंह, शिवचरन लाल विश्वकर्मा, संदीप पांडे, मूलचंद उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव, वीरेंद्र, रामस्वरूप सिंह आदि ने कहा कि गांव में एक व्यक्ति विभागीय अधिकारियों की मदद से साढे़ सात हार्सपावर के मोटर के कनेक्शन पर सात हार्सपावर के पांच, पंद्रह हार्सपावर के दो मोटर यानि 65 हार्सपावर के कुल सात मोटर चालित हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर कारखाने के चलने पर ओवरलोड होकर फुंक जाता है। बिजली विभाग के उच्चाधिकारी इसे जानकर भी अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मौखिक रूप से जिलाधिकारी तक सूचना दी थी अब तक वे सब अंधेरे में ही रहने को मजबूर हैं।
सरैंया (चित्रकूट)। रैपुरा गांव इस समय बिजली की किल्लत से जूझ रहा है। ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। रात में उमस व मच्छरों की वजह से सो तक नहीं पाते हैं। गांव में दो महीने के भीतर चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। गांव में अधिकारियों की मिलीभगत से सात हार्स पावर के कनेक्शन पर 65 हार्सपावर के कुल 7 मोटर चलती हैं। अधिकारियों से बार बार शिकयत के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।
रैपुरा गांव में दो महीने के भीतर चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। सरदार पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास लगा 110 केवीए का ट्रांसफार्मर 2 अगस्त को पुन: ध्वस्त हो गया। इससे आधे गांव में अंधेरा छा गया।
गांव में विद्यालय के पास 65 केवीए ओर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगे है। ग्रामीण मान सिंह, अनिल उपाध्याय, बबलू पांडे, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नीलेश उपाध्याय, राजेश पांडे, उमेश सिंह, शिवचरन लाल विश्वकर्मा, संदीप पांडे, मूलचंद उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव, वीरेंद्र, रामस्वरूप सिंह आदि ने कहा कि गांव में एक व्यक्ति विभागीय अधिकारियों की मदद से साढे़ सात हार्सपावर के मोटर के कनेक्शन पर सात हार्सपावर के पांच, पंद्रह हार्सपावर के दो मोटर यानि 65 हार्सपावर के कुल सात मोटर चालित हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर कारखाने के चलने पर ओवरलोड होकर फुंक जाता है। बिजली विभाग के उच्चाधिकारी इसे जानकर भी अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मौखिक रूप से जिलाधिकारी तक सूचना दी थी अब तक वे सब अंधेरे में ही रहने को मजबूर हैं।