चित्रकूट। पोद्दार इंटर कालेज में नौ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन नयागांव और सीतापुर के बीच हुए मैच में नयागांव की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट का समापन 11 जून को होगा।
सोमवार के मैच का उद्घाटन अतर्रा डिग्री कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बराती लाल पांडे, नगर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल गुप्ता और बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सोमवार को हुए मैच में नयागांव की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट के आयोजक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि चित्रकूट क्रिकेट टूर्नामेंट सीतापुर में कई साल से हो रही है। इस बार कुल 16 टीमें खेल रही हैं।