चित्रकूट। रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट बदली। तेज आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। पहाड़ी में लगभग 15 मिनट तक पानी बरसा। लोगों को ऐसे में कुछ देर के लिए तपिश से छुटकारा मिला। हालांकि इसके बाद उमस बढ़ गई।
लगभग पंद्रह दिन से पूरे जिले में भीषण गर्मी का दौर है। पारा 45 से 47 के बीच झूल रहा है। ऐसे में बिजली की आवाजाही से लोग पसीने में नहाए रहते हैं। रविवार की शाम लगभग पांच बजे से मौसम बदला। पहले तेज आंधी चली और फिर बूंदाबांदी हुई। पहाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, वहां आंधी के बाद लगभग पंद्रह मिनट तक पानी बरसा। सरैंया, मऊ, भरतकूप, शिवरामपुर आदि जगहों पर भी जोरदार आंधी चलने की खबर है। राजापुर प्रतिनिधि के मुताबिक वहां भी जोरदार आंधी चली। किसानों का कहना है कि नौतपा के बाद मिरगिसरा नक्षत्र में अगर धरती ठीक से तप जाती है तो मानसून बढ़िया आने की संभावना रहती है। बारिश हो जाने से यह आशा क्षीण हो जाती है।