चित्रकूट। पड़ोसी का मुर्गा चुराने को लेकर हुए विवाद में महिला की उसके चचिया श्वसुर और देवर ने पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। इसके अलावा अन्य जगहों पर हुए झगड़ों में छह से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
शनिवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल आई सेमरिया चरनदासी निवासी फातिमा (22) पत्नी राजा ने बताया कि उसके चचिया श्वसुर अकील और देवर कल्लू पुत्र अकील ने पड़ोसी का मुर्गा चुराकर खा लिया था। इस पर पड़ोसी ने अकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। उसके चचिया ससुर और देवर को शंका है कि उसने ही पड़ोसी को मुर्गे की चोरी के बारे में बताया है। इसी बात को लेकर दोनों ने उसका हाथ तोड़ दिया।
उधर, राजापुर के छीबाें गांव में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। राजापुर पुलिस मामला दर्ज कर उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले आई है। कृष्णा (32) ने बताया कि पड़ोसी शिवभवन व राममूरत पुत्र सांवलदास, राजपाल पुत्र झीलम और उसके पुत्र विनोद ने उसकी जमीन पर बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर दिया। शुक्रवार की रात को इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट हो गई। चाराें अपने साथ मंझा और उसके चार पुत्रों को साथ लेकर उसके घर आ गए और मारपीट करने लगे। जान बचाने के लिए वे घर के अंदर भागे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने दरवाजे की कुंडी लगा दी और पहले आकर थाने में रिपोर्ट कर दी। बताया कि किसी तरह कुंडी खुलवाकर जब थाने पहुंचे तो दरोगा ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उसके परिवार को गाली दी। मारपीट में वह, उसकी पत्नी माया (27), पिता रामदत्त (65), और बडे़ भाई रामप्रसाद घायल हुए हैं। उधर, पुराना मानिकपुर किसी बात को लेकर दुल्ली (28) पुत्र सजीवन और उसके तीन छोटे भाई पेंदी, प्रभु और धीरज आपस में झगड़ने लगे। तीनाें ने बडे़ भाई दुल्ली की जमकर पिटाई कर दी। इससे दुल्ली को चोट आई। उसे जिला अस्पताल लाया गया। उधर, तरकहवा पुरवा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि नाना के घर पर उसके पिता छेदी लाल ने दूसरों के बहकावे में आकर उसकी मां सहोदरा (40) की पिटाई कर दी, जिससे मां को पांव में गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चित्रकूट। पड़ोसी का मुर्गा चुराने को लेकर हुए विवाद में महिला की उसके चचिया श्वसुर और देवर ने पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। इसके अलावा अन्य जगहों पर हुए झगड़ों में छह से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
शनिवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल आई सेमरिया चरनदासी निवासी फातिमा (22) पत्नी राजा ने बताया कि उसके चचिया श्वसुर अकील और देवर कल्लू पुत्र अकील ने पड़ोसी का मुर्गा चुराकर खा लिया था। इस पर पड़ोसी ने अकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। उसके चचिया ससुर और देवर को शंका है कि उसने ही पड़ोसी को मुर्गे की चोरी के बारे में बताया है। इसी बात को लेकर दोनों ने उसका हाथ तोड़ दिया।
उधर, राजापुर के छीबाें गांव में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। राजापुर पुलिस मामला दर्ज कर उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले आई है। कृष्णा (32) ने बताया कि पड़ोसी शिवभवन व राममूरत पुत्र सांवलदास, राजपाल पुत्र झीलम और उसके पुत्र विनोद ने उसकी जमीन पर बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर दिया। शुक्रवार की रात को इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट हो गई। चाराें अपने साथ मंझा और उसके चार पुत्रों को साथ लेकर उसके घर आ गए और मारपीट करने लगे। जान बचाने के लिए वे घर के अंदर भागे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने दरवाजे की कुंडी लगा दी और पहले आकर थाने में रिपोर्ट कर दी। बताया कि किसी तरह कुंडी खुलवाकर जब थाने पहुंचे तो दरोगा ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उसके परिवार को गाली दी। मारपीट में वह, उसकी पत्नी माया (27), पिता रामदत्त (65), और बडे़ भाई रामप्रसाद घायल हुए हैं। उधर, पुराना मानिकपुर किसी बात को लेकर दुल्ली (28) पुत्र सजीवन और उसके तीन छोटे भाई पेंदी, प्रभु और धीरज आपस में झगड़ने लगे। तीनाें ने बडे़ भाई दुल्ली की जमकर पिटाई कर दी। इससे दुल्ली को चोट आई। उसे जिला अस्पताल लाया गया। उधर, तरकहवा पुरवा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि नाना के घर पर उसके पिता छेदी लाल ने दूसरों के बहकावे में आकर उसकी मां सहोदरा (40) की पिटाई कर दी, जिससे मां को पांव में गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।