सरैंया (चित्रकूट)। रैपुरा के लोगों ने कुछ दुकानदारों पर बोड़ी पोखरी चौराहे पर बने तालाब पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है दुकानदारों ने तालाब का भीटा काटकर दुकानें बना ली। भीटे पर लगाए पेड़ों को उखाड़कर फेंक दिया तथा कटीले तार की लगाई बाड़ भी गायब कर दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ने लगभग चार साल पहले मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई कराकर उसका भीटा बनवाया था। ग्राम प्रधान ने उसी समय पेड़ों के लिए बाड़ लगाकर छायादार पेड़ भी लगवाए थे। लगभग तीन साल पहले रैपुरा के ही कुछ दुकानदारों ने भीटा गिराकर पहले तो छोटी गुमटी रखी फिर उसके आसपास छान-छप्पर डाल कर उसे बढ़ा लिया। इससे तालाब के भीटे को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकानदारों ने पहले तो आशियाना बनाया बाद में धीरे-धीरे पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाई गई कटीले तारों की बाड़ को भी गायब कर दिया। इतना ही नहीं पेड़ों को भी उखाड़ कर फेंक दिया।
अरविंद सिंह, वीरेंद्र, सुरेंद्र, सुभाष चंद, मंगल प्रसाद, रामजियावन, राजेश, योगेंद्र, धर्मेंद्र, राकेश चंद्र पटेल, राधेश्याम, रामप्रसाद और लवशेख ने प्रशासन से तालाब पर किए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है।