चित्रकूट। प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का विवाद थम नहीं रहा है। दोनों गुट अपने निर्वाचन को सही और दूसरे को गलत बता रहे हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ (अशर्फीलाल) के जिला मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने प्रादेशिक निर्वाचन 2009 के विरुद्ध योजित याचिका में वर्ष 2009 की प्रतिनिधि सूची के आधार पर मृतक/ सेवानिवृत्त सदस्यों को हटाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स लखनऊ मंडल को अधिकृत किया है। उनका दावा है कि इससे स्पष्ट है कि प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचित अध्यक्ष/मंत्री व कार्यकारिणी द्वारा भेजी गई प्रतिनिधि सूची के आधार पर ही निर्वाचन होगा। इस आधार पर दो मई को कराया गया निर्वाचन विधि शून्य/निरस्त है।
उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ (अखिलेश) के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडे की भी दलीलें हैं। उन्होंने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भी भेजा है। इसमें कहा है कि अशर्फी लाल सिंह और राजकुमार सिंह ने अपने को क्रमश: संघ का जिलाध्यक्ष और मंत्री घोषित किया है। वे (बीएसए) इन पदाधिकारियों से संगठन का अनुमोदन, कोर्ट का आदेश या डिप्टी रजिस्ट्रार का आदेश मांग कर स्पष्ट करें कि ये किसके आदेश से अपने को पदाधिकारी बता रहे हैं। अगर ये अपने निर्वाचन की वैधता का प्रमाण नहीं प्रस्तुत करते तो इन पर भ्रमित करने का मामला पंजीकृत करवाएं।
कार्यकारिणी गठित की
चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (मूरतध्वज) ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है।
कार्यकारिणी में शिवसागर मिश्र, बालकृष्ण चतुर्वेदी, मीरा सैनी, अतीक अहमद, सुशीला सिंह, रामकृष्ण पांडे को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जैनुल आबदीन को महामंत्री और अनिल दीक्षित को मंत्री चुना गया है। ब्रजबिहारी सोनी, संजीव कुमार सोनकिया, कुलभूषण सिंह, गीता अनुरागी, असलम हुसैन खान, नसीमुल हक को संयुक्त मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। काशिफ इकबाल कोषाध्यक्ष, शशिभूषण गुप्ता लेखाकार और रामसजीवन को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया है।
चित्रकूट। प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का विवाद थम नहीं रहा है। दोनों गुट अपने निर्वाचन को सही और दूसरे को गलत बता रहे हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ (अशर्फीलाल) के जिला मंत्री राजकुमार सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने प्रादेशिक निर्वाचन 2009 के विरुद्ध योजित याचिका में वर्ष 2009 की प्रतिनिधि सूची के आधार पर मृतक/ सेवानिवृत्त सदस्यों को हटाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स लखनऊ मंडल को अधिकृत किया है। उनका दावा है कि इससे स्पष्ट है कि प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचित अध्यक्ष/मंत्री व कार्यकारिणी द्वारा भेजी गई प्रतिनिधि सूची के आधार पर ही निर्वाचन होगा। इस आधार पर दो मई को कराया गया निर्वाचन विधि शून्य/निरस्त है।
उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ (अखिलेश) के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडे की भी दलीलें हैं। उन्होंने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भी भेजा है। इसमें कहा है कि अशर्फी लाल सिंह और राजकुमार सिंह ने अपने को क्रमश: संघ का जिलाध्यक्ष और मंत्री घोषित किया है। वे (बीएसए) इन पदाधिकारियों से संगठन का अनुमोदन, कोर्ट का आदेश या डिप्टी रजिस्ट्रार का आदेश मांग कर स्पष्ट करें कि ये किसके आदेश से अपने को पदाधिकारी बता रहे हैं। अगर ये अपने निर्वाचन की वैधता का प्रमाण नहीं प्रस्तुत करते तो इन पर भ्रमित करने का मामला पंजीकृत करवाएं।
कार्यकारिणी गठित की
चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (मूरतध्वज) ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है।
कार्यकारिणी में शिवसागर मिश्र, बालकृष्ण चतुर्वेदी, मीरा सैनी, अतीक अहमद, सुशीला सिंह, रामकृष्ण पांडे को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जैनुल आबदीन को महामंत्री और अनिल दीक्षित को मंत्री चुना गया है। ब्रजबिहारी सोनी, संजीव कुमार सोनकिया, कुलभूषण सिंह, गीता अनुरागी, असलम हुसैन खान, नसीमुल हक को संयुक्त मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। काशिफ इकबाल कोषाध्यक्ष, शशिभूषण गुप्ता लेखाकार और रामसजीवन को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया है।