चित्रकूट। बेबाक बयानी के लिए प्रसिद्ध राजापुर एसओ कुंदन सिंह को पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने निलंबित कर दिया। इसकी पुष्टि एसपी के पीआरओ मधुसूदन मिश्रा ने की। उन्होंने बताया कि कुंदन सिंह को अवैध खनन के मामलों में प्रभावी कार्रवाई न करने पर सस्पेंड किया गया है।
राजापुर एसओ कुंदन सिंह हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब खोंपा में लगी भीषण आग के हादसे के दौरान उनकी सदर विधायक वीर सिंह से नोक-झोंक हो गई थी। तब विधायक से एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि कुंदन सिंह उसको गाली दे रहे हैं। हालांकि कुंदन सिंह ने इससे इंकार किया था पर उस समय माहौल गर्म जरूर हो गया था। एसपी के पीआरओ ने बताया कि कुंदन सिंह को अवैध खनन के मामलों में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। हालांकि निलंबन को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग जहां कुंदन सिंह के किसी दबाव को न मानने की कार्यशैली को इसकी वजह मान रहे हैं तो कुछ सदर विधायक से कहासुनी से भी इसे जोड़ रहे हैं। उधर, राजापुर एसओ का चार्ज अभी किसी को नहीं दिया गया है। प्रभारी के रूप में वहां एसआई एम खान यह दायित्व निभा रहे हैं।