{"_id":"79729","slug":"Chitrakoot-79729-42","type":"story","status":"publish","title_hn":"...और पानी भरते ही फट गई नवनिर्मित टंकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
...और पानी भरते ही फट गई नवनिर्मित टंकी
Chitrakoot
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
मऊ (चित्रकूट)। मऊ क्षेत्र में भूमि संरक्षण विभाग की तरफ से पशुआें को पानी पीने के लिए टंकिया बनाई जा रही हैं, किंतु इनकी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका नजारा शुक्रवार को देखने को मिला। एक टंकी में पानी भरा गया तो वह फट ही गई। इसकी जिम्मेदारी के लिए चार जगह फोन लगाने के बाद भूमि संरक्षण विभाग की तृतीय इकाई के चीफ से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका दो माह पहले फतेहपुर ट्रांसफर हो गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप द्विवेदी ने बताया कि अहिरी गांव में बीआरसी के पास एक टंकी बनवाई गई थी, जिसमें शुक्रवार को पानी भरा गया। जैसे ही टंकी में पानी भरा गया टंकी चारों तरफ से फट गई। विभाग द्वारा मऊ क्षेत्र के सुसैंधा, चितरवार, नीबी, और मऊ में इस तरह की कई टंकियां और पुलिया का निर्माण कराया गया। इसमें घटिया सामग्री लगाई गई है। लोगों ने यह भी बताया कि विभाग ने अहिरी में ही एक पुलिया का निर्माण कराया था जिसमें सांचा खुलने से पहले ही दरार आ गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप द्विवेदी, फूलचंद खंगार, झब्बू गौतम ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराए गए कामों की जांच की मांग की है। विभाग के कर्मचारी गौतम सिंह सिहरवार ने कहा कि ऐसा है तो देख लूगा। उससे उसकी इकाई और अधिकारी के बारे में पूछे जाने पर उसने तृतीय इकाई और अधिकारी रमेश चंद्र को बताया। जब इनके नंबर पर बात की गई तो इन्होंने बताया कि उनका दो माह पहले ही फतेहपुर ट्रांसफर हो गया है। मामले में सीडीओ एके सिंह ने बताया कि इसकी जांच के बाद विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करेंगे।
मऊ (चित्रकूट)। मऊ क्षेत्र में भूमि संरक्षण विभाग की तरफ से पशुआें को पानी पीने के लिए टंकिया बनाई जा रही हैं, किंतु इनकी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका नजारा शुक्रवार को देखने को मिला। एक टंकी में पानी भरा गया तो वह फट ही गई। इसकी जिम्मेदारी के लिए चार जगह फोन लगाने के बाद भूमि संरक्षण विभाग की तृतीय इकाई के चीफ से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका दो माह पहले फतेहपुर ट्रांसफर हो गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप द्विवेदी ने बताया कि अहिरी गांव में बीआरसी के पास एक टंकी बनवाई गई थी, जिसमें शुक्रवार को पानी भरा गया। जैसे ही टंकी में पानी भरा गया टंकी चारों तरफ से फट गई। विभाग द्वारा मऊ क्षेत्र के सुसैंधा, चितरवार, नीबी, और मऊ में इस तरह की कई टंकियां और पुलिया का निर्माण कराया गया। इसमें घटिया सामग्री लगाई गई है। लोगों ने यह भी बताया कि विभाग ने अहिरी में ही एक पुलिया का निर्माण कराया था जिसमें सांचा खुलने से पहले ही दरार आ गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप द्विवेदी, फूलचंद खंगार, झब्बू गौतम ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराए गए कामों की जांच की मांग की है। विभाग के कर्मचारी गौतम सिंह सिहरवार ने कहा कि ऐसा है तो देख लूगा। उससे उसकी इकाई और अधिकारी के बारे में पूछे जाने पर उसने तृतीय इकाई और अधिकारी रमेश चंद्र को बताया। जब इनके नंबर पर बात की गई तो इन्होंने बताया कि उनका दो माह पहले ही फतेहपुर ट्रांसफर हो गया है। मामले में सीडीओ एके सिंह ने बताया कि इसकी जांच के बाद विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करेंगे।