सरैंया (चित्रकूट)। विकास खंड मानिकपुर के गढचपा ग्राम पंचायत व उसके मजरों में एक अनजान बीमारी का प्रकोप है। जिससे गांव की सैकड़ों बकरियां अभी तक मर चुकी हैं। इस बीमारी का कोई नाम नहीं बता पा रहा। पशु पालन विभाग के कर्मचारी सूचना देने के बाद भी आज तक नहीं पहुंचे। गढचपा गांव व आस पास के मजरे ककरहुली, गाढा कछार आदि में बकरी पालकों का बुरा हाल है क्योंकि उनकी बकरी किसी रोग से पीड़ित होकर मरती जा रही हैं। गांव के देव गुलाम यादव ने बताया कि पहले वह हांफती है और चिल्लाती है इसके बाद जमीन पर गिर कर तड़प तड़प कर दम तोड़ देती है। अभी तक देव गुलाम की दस बकरी, राजबहादुर यादव की छह बकरी, मंगा की 12 बकरी, राकेश साहू की तेरह बकरी मर चुकी हैं। इसके अलावा दर्जनों बकरी पालकों की लगभग पचास की संख्या में बकरियां मर चुकी हैं। इन लोगाें का कहना है कि ब्लाक में पशु चिकित्सालय में इसकी सूचना दी गई। लेकिन आज तक कोई डाक्टर अथवा कर्मचारी गांव में नही पहुंचा।