चित्रकूट। सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर की हर्षिता ने 96 फीसदी अंक लेकर जिले का नाम रोशन किया है। बाबा चंद्रशेखर मिश्र ने बताया कि कानपुर के करम देवी मेमोरियल में पढ़ने वाली हर्षिता के आदर्श उसके चाचा व साफ्टवेयर इंजीनियर राघवेंद्र मिश्र है जो दिल्ली में खुद की साफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। माता पिता की इकलौती संतान हर्षिता का कहना है कि वह बीटेक व एमटेक कर प्रोफेसर बनना चाहती है। परीक्षा की समाप्ति के बाद सीतापुर में रह रही हर्षिता को जब सफलता की जानकारी मिली तो दादी प्रभा मिश्रा और मां नीरा के साथ पूरा परिवार खुशी की लहर दौड़ गई।