भरतकूप(चित्रकूट)। बीती रात आग से जलकर दो घर राख हो गए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग बढ़ती गई तभी सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। एसडीएम, तहसीलदार व लेखपाल सुबह गांव पहुंचे।
दुगवां निवासी बब्बू पुत्र मंगल के घर में रात में अचानक आग लग गई। घर में सो रहे लोग तपिश से जागे और बचने के लिए घर से बाहर की ओर भागे। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े लेकिन तब तक आग ने कुंजा पुत्र चुनकी प्रजापति के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बब्बू और कुंजा का घर व गृहस्थी का सामान जल कर राख हो चुका था। आग और घरों को चपेट में लेती इससे पहले सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। सुबह गांव पहुंचे एसडीएम चंद्रप्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार लालाराम व लेखपाल ने पीड़ितों को 2700- 2700 रुपए का चेक तत्काल सहायता के रुप में दिया और बाद में पंद्रह हजार देने का आश्वासन भी दिया। लेखपाल के अनुसार बब्बू का 57 हजार रुपए व कुंजा का 62 हजार रुपए का नुकसान बताया।