करोड़ों की लागत से बने पुल पर आवागमन बाधित
पुल के दोनों तरफ सड़क न बनना बनी वजह
पुल का क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रहा लाभ
राजापुर(चित्रकूट)। राजापुर में बना पुल अपनी सार्थकता को पूरा नही कर पा रहा है। इसका कारण पुल के दोनों तरफ सड़क का न बनना है। जिससे केवल मिट्टी होने से गर्मी में घुटने भर धूल रहती है। एक पखवारे के बाद आने वाली बरसात में घुटने भर कीचड़ पैदा होने से आवागमन बाधित होने की आशंका है।
कस्बे में बने यमुना पुल के दोनों तरफ लगभग तीन-तीन सौ मीटर मिट्टी भराई कराई जाने के बाद से काम ठप पड़ा है। जिसमें सड़क में घुटने तक धूल रहती है। कुछ दिन पहले नहर का पानी सड़क पर फैल जाने से कीचड़ हो गया जिससे आने जाने वाले वाहन फंस जाते हैं। 18 जून के बाद में प्रदेश में मानसून आने पर जब लगातार वर्षा होगी तो उन दिनों मेें यहां से वाहनों का निकलना दूभर हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग चुप्पी साधे है जिससे एक पखवारे में सड़क निर्माण पूरा न हुआ तो आवागमन बाधित हो जाएगा। जिससे लोगों को इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बनारस, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर जाने के लिए काफी चक्कर लगाकर जाना पडे़गा और इस करोड़ों की लागत से बने इस पुल का क्षेत्रवासियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।