चित्रकूट। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रांतीय प्रवक्ता विनय कुमार ने कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जा रही है। काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने की मांग को लेकर ट्रस्ट तीन जून को तहसील के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने बताया कि काले धन के खिलाफ तीन जून को बाबा रामदेव जंतर मंतर पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि देश की सभी जिला इकाइयाें से जिला स्तर पर धरना करने के निर्देश हैं। तीन जून को कर्वी में पटेल तिराहे पर धरने को लेकर विचार विमर्श के लिए ही वे यहां आए हैं। उनका ट्रस्ट काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने के लिए संघर्षरत है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के समय में हुए यूरिया घोटाले के 133 करोड़ को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर उसे एक महीने के भीतर स्विस बैंक से वापस मंगाया जा चुका है। इसी को आधार बनाकर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर किया है। उन्होंने बताया कि अगस्त में काले धन के खिलाफ आरपार की लड़ाई शुरू करने की योजना है। यह लड़ाई एक व्यक्ति की न होकर पूरे देश की है। सभी जनपदवासियाें से इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।