चित्रकूट। श्री कालेश्वरनाथ कृषक क्लब जलागम लोढ़वारा के तत्वावधान में मीट विद एक्सपर्ट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों को छोटी पूंजी लगाकर व्यवसाय बढ़ाने के तरीके समझाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति सचिव देवराज ने किया।
नाबार्ड के जिला कार्यक्रम अधिकारी शिवलाल ने कुटीर उद्योग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छोटी पूंजी लगाकर व्यवसाय शुरू करने में घाटे की आशंका कम से कम रहती है। अच्छी नस्ल के पशु रखने और अन्ना प्रथा समाप्त करने की दिशा में सभी से पहल को कहा। कृषि रक्षा इकाई के रमेश कुमार कुशवाहा ने किसानों को हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, ध्रूमपान, भंडारण, बीज शोधन, भूमि शोधन और फसलों में लगने वाले कीटों से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कीटों से बचाव के लिए फेरोमान ट्रेप, लाइट ट्रेप का प्रयोग करें। एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन की विधियों की जानकारी, सुरक्षित रसायनों के प्रयोग आदि के बारे में भी बताया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक द्विवेदी ने किसानों से कहा कि वे कुछ कर दिखाने का संकल्प लें। अनुपयोगी जानवरों से कैसे मुक्ति मिले, इस पर चर्चा करना जरूरी है। देवराज ने क्लब के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। रामराज ने आभार व्यक्त किया। उप समन्वयक गरीबदास, बालमुकुंद, संतोष कुमार, कृष्णदत्त चतुर्वेदी, चुनबाद, चंद्रपाल सिंह, दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।