मानिकपुर (चित्रकूट)। प्लेटफार्म नंबर चार के पास तीन दिन से पड़े एक शव के मामले में जीआरपी और थाना पुलिस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। शव का गुरुवार को थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर चार से लगभग तीस मीटर की दूरी पर रिहायशी इलाके में एक लगभग तीस साल के युवक का शव मिला था। शव की स्थिति से ऐसा लग रहा था कि यह दो-तीन पुराना है। शव जिस स्थिति में मिला था, उससे यही आशंका थी कि यह किसी ट्रेन से गिरा होगा। लोगों का कहना था कि रेलवे पुलिस ने कवायद से बचने के लिए ही इसको रिहायशी इलाके में धकेल दिया होगा। जीआरपी थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि शव हो सकता है कि गिरने के बाद रिहायशी इलाके में छिटककर चली गई होगी। वहीं एसओ कुशलपाल सिंह ने कहा कि जिस तरह लाश बरामद हुई थी तो ऐसा तो लगता नहीं था। उसी की लुंगी को बिछाकर शव लिटा दिया गया था और बैग वहीं रखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम कराने से बचने के लिए ही जीआरपी ने ऐसा किया होगा। बताया कि पोस्टमार्टम करा दिया गया है।
आग से अनाज जला
मऊ (चित्रकूट)। गुरुवार दुपहर पूरब पताई गांव में ननकू सिंह पुत्र गजराज सिंह के घर में आग लगने से बीस क्विंटल अनाज राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।