मानिकपुर (चित्रकूट)। बसपा विधायक चंद्रभान सिंह पटेल ने बताया कि उन्होंने दो दिन के दौरान इलाके के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होने बताया कि दौरे के समय सबसे ज्यादा पेयजल की नजर आई। मानिकपुर में अंबेडकर गांव तक बनी सड़क के संबंध में भी लोगों ने शिकायत की। बताया कि बीते दिन उन्होंने मड़ैयन, कर्का पड़रिया, बहिलपुरवा, नया पुरवा, रुखमा खुर्द, ददरी, एेंचवारा आदि गांवों में चौपाल लगाई। गांवों में बनी टंकियों में निर्माण में धांधली की बात सामने आई, जिससे इन योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा। मारकुंडी से सुअरगढ़ा तक की सड़क के बारे में भी लोगों ने मानक के अनुरूप न होने की शिकायत की। मनरेगा के तहत इस सड़क में काम करने वाले मजदूरों के भुगतान न होने की बात भी कही गई। बताया कि इस संबंध में वह जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।