पहाड़ी (चित्रकूट)। ब्लाक मुख्यालय से चार किमी दूर खरसेड़ा गांव में गुरुवार दोपहर लगी आग ने चौदह घरों को पूरी तरह जला डाला। आग से तबाह हुए शिवमोहन कोरी की पुत्री रानी देवी की 24 जून को शादी है। गृहस्थी के साथ दहेज का सामान भी जलकर राख हो गया। इसके अलावा चार बकरी, तीन मेमने और एक भैंस भी जिंदा जल गईं। सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए लगभग दो किमी दूर से पानी लाना पड़ा। इसमें एक लाख रुपए, अनाज, कपड़े और गृहस्थी का सामान सहित लगभग बीस लाख की क्षति हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।
गुरुवार दोपहर बारह बजे शिवमोहन पुत्र सनेही के घर में आग की लपटें दिखाई दीं। धीरे-धीरे आग ने आसपास के घरों को भी आगोश में ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल जब तक पहुंचती चौदह घर जल चुके थे। ग्रामीणों और दमकल ने एक किमी दूर गेड़ुआ नाले से पानी लाकर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। शिवमोहन की बेटी की 24 जून को शादी है। उसने शादी का सामान भी घर में रखा था। उसे अब यह भी चिंता सता रही है कि वह बेटी के हाथ कैसे पीले करेगा। आग से लगभग बीस लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। विरंजन पुत्र चुन्ना पड़ोस के गांव में हो रही कीर्तन में गया था, उसकी घर में बंधी भैंस भी जलकर मर गई। इसके अलावा शिवमोहन की चार बकरियां और तीन मेमने आग की भेंट चढ़ गए।
आग ने मोहन पुत्र लोटन, दरसनिया पुत्र बज्जू, प्रताप पुत्र चुन्ना, बिरंजन पुत्र चुन्ना, देवकुमार पुत्र बिरंजनभोंडा पुत्र कुसुलिहा, रामदास पुत्र कुसुलिहा, महेश पुत्र कुसुलिहा, देशवा पुत्र लोटन, मोहन पुत्र लोटन (सभी कुम्हार), शिवमोहन पुत्र सनेही, केवल पुत्र शिवमोहन, रमाकांत पुत्र मोहन, कंधई पुत्र सनेही, परसनिया पुत्र वज्जू, जगतपाल पुत्र चुन्ना, सिपाही पुत्र चुन्ना, रामकेश पुत्र शिवमोहन, छोटा पुत्र रामधनी, मेवालाल पुत्र नत्थू को तबाह कर दिया।