चित्रकूट। लौढिया खुर्द निवासी रामसुमेर पुत्र रामदेव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर बताया कि उस पर जानलेवा हमला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसका कहना है कि कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। उसे धमकी दे रहे हैं।
रामसुमेर ने बताया कि 16 मई की रात नंदलाल, बृजमोहन, हनुमान, जीवन, राकेश और उमेश उसके घर के पीछे लगे ट्यूबवेल पर पहुंचे और वहां फायरिंग की। इन लोगों ने उसका दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की। गांववाले न पहुंचते तो ये उसे मार देते। उसका कहना है कि ये लोग उसके ट्यूबवेल से लाइट जोड़े हैं। मना करने पर धमकाते हैं। आरोप लगाया कि लाइनमैनों से कहकर इन लोगों ने उसकी एक बार लाइट भी कटवा दी थी। इसका एक मामला कोर्ट में है। आरोपियों में एक रिटायर्ड फौजी है। इसकी शिकायत कोतवाली में भी की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार की।