चित्रकूट। भाजपा की नवनियुक्त जिला संयोजक रंजना उपाध्याय ने कहा कि वह नगर निकाय चुनाव के लिए जमीनी और जिताऊ प्रत्याशियों के नाम की पैरवी करेंगी। उधर, भाजपाइयों ने गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याओं की जानकारी ली।
पुरानी बाजार और शंकर बाजार की सेक्टर बैठकों में रंजना ने कहा कि सभी लोगों को अब निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटना है और पार्टी को बेहतर परिणाम दिलाना है। वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पहले तो सभी लोग आपसी बैरभाव मिटा दें। सबका मिशन एक हो तभी पार्टी का डंका बजेगा और जीतने वालों के साथ आम कार्यकर्ता की भी हैसियत बढ़ेगी। इसके पहले भाजपाइयों ने पहड़िया और कलवलिया गांवों में पहुंचकर किसानों की समस्याएं जानीं। यहां पर किसानों ने गेहूं क्रय केंद्रों में अनियमितता की शिकायत की। कहा गया कि क्रय केंद्रों में न तो किसानों को कोई सहूलियत दी जा रही है और न किसी तरह की सुविधा। बिचौलिए सक्रिय हैं। कई किसानों को एक सप्ताह से ज्यादा होने को आया पर तौल कब होगी, इनको पता नहीं। घटतौली और कटौती की शिकायतों को भी केंद्र प्रभारी सुनने को तैयार नहीं। इस मौके पर चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, दिनेश सिंह, पुरुषोत्तम प्रजापति, शिवाकांत पांडे, अर्जुन सिंह, बलवीर सिंह आदि मौजूद थे।