आरोपी कालेज शिक्षक दद्दू का चचेरा साला
कटनी पुलिस की सहायता से किशोरी घर लौटी
सरैंया (चित्रकूट)।रैपुरा थाने के बिसौंधा गांव की नाबालिग दलित किशोरी के साथ निजी कालेज के एक अध्यापक ने गांव की आशा बहू की मदद से अगवा कर मुंह काला किया। वह उसे लेकर मप्र के कटनी शहर गया, जहां किशोरी किसी तरह भाग निकली। फिर वह कटनी पुलिस की सहायता से रैपुरा पहुंची। किशोरी के पिता ने थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, पर आशा बहू फरार है। आरोपी शिक्षक पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद का चचेरा साला है।
बिसौंधा गांव निवासी रामआसरे (काल्पनिक नाम) के पड़ोस में आशा बहू सुकरी अपने पति सफाईकर्मी ननका और बच्चों के साथ रहती है। इसके घर में रामनगर के महात्मा ज्योतिबा फुले इंटर कालेज के एक अध्यापक पवन (25) ददरउवा का आना जाना था। रामआसरे का आरोप है कि 18 मई को दोपहर में जब वह पत्नी के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने की मजदूरी करने गया था। दोनों पुत्र घर के बाहर पड़ोस में खेल रहे थे। सुकरी घर के पास लगे नल में पानी भरने आई और वहीं से उसकी सोलह साल की बेटी रानी (काल्पनिक नाम) को बुलाया और घूमने चलने का झांसा दिया। रामआसरे का घर पहाड़ के नीचे है। बताया कि सुकरी ने पुत्री को पहाड़ के पास सड़क पर मौजूद पवन के हवाले कर दिया और पवन उसे बाइक में बैठाकर भाग निकला। रामआसरे के मुताबिक, पुत्री रानी ने बताया कि इसके बाद रामनगर में किसी कमरे में पवन ने उसके साथ दुराचार किया और फिर कटनी ले गया। वहां भी मुंह काला किया। 20 तारीख को किसी तरह वह उसके चंगुल से भाग निकली और कटनी पुलिस के पास पहुंची। कटनी पुलिस उसे लेकर रैपुरा आई, जहां रैपुरा थाने में उसके मां-बाप को सूचना दी गई।
पिता रामआसरे ने पवन के अलावा सुकरी देवी के खिलाफ अपहरण और दुराचार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को पवन को गिरफ्तार कर लिया। सुकरी देवी घर में ताला डालकर सपरिवार फरार है। थानाध्यक्ष नंदलाल सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है। बताया कि सुकरी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूर्व बसपा महासचिव रामगोपाल प्रजापति ने बताया कि आरोपी पवन बसपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री रहे दद्दू प्रसाद की पत्नी हीरा देवी का चचेरा भाई है। पवन महात्मा ज्योतिबा राव फुले कालेज में पढ़ाता है वह रामनगर का अच्छा कालेज माना जाता है और दद्दू प्रसाद की पत्नी हीरा देवी इसकी संचालक और प्रबंधक हैं।
दद्दू प्रसाद की छवि
धूमिल करने का प्रयास
सरैंया (चित्रकूट)। पूर्व बसपा महासचिव रामगोपाल प्रजापति ने बताया कि आरोपी पवन बसपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री रहे दद्दू प्रसाद की पत्नी हीरा देवी का चचेरा भाई है। पवन महात्मा ज्योतिबा राव फुले कालेज में पढ़ाता है वह रामनगर का अच्छा कालेज माना जाता है। उन्होंनेे बताया कि पवन की शादी आशा बहू सुकरी देवी की पुत्री से तय थी और ऐसे में वह क्यों अपनी पुत्री का भविष्य दांव में लगाकर ऐसी साजिश करेगी। उन्होंने दावा किया कि जिस तारीख में किशोरी को अगवा करने की बात कही जा रही है, उन तारीखों में तो कालेज में रिजल्ट बंटा था और पवन वहां मौजूद था। उन्होंने दावा किया कि यह राजनैतिक चाल और दद्दू की छवि धूमिल करने का प्रयास है। उधर, इस संबंध में दद्दू प्रसाद के मोबाइल पर बातचीत करने का प्रयास किया गया पर फोन नहीं उठा।