चित्रकूट। लोढ़वारा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में हाथ साफ क र दिया। चोरी करने के बाद घर के बाहर चोरों ने घर के युवक को टोकाटाकी करने पर लाठियों से पीटकर घायल भी कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
रविवार की रात लगभग एक बजे चोरों ने लोढ़वारा निवासी अरुण कुमार (42) पुत्र गजाधर प्रसाद के घर में चोरी की। वे चोरी करके जा रहे थे कि रास्ते में हरीशनपुर से ट्र्रैक्टर पर भूसा लादकर लौटे अरुण की उनसे भेंट हो गई। अरुण के टोकाटाकी करने पर उसकी पिटाई कर दी। युवक ने पुलिस को सूचना दी तो कोतवाल रात में ही मौके पर पहुंचे। मामले की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। सोमवार को घायल का पुलिस ने मेडिकल कराया।
इनसेट-
मोबाइल की दुकान से हजाराें का माल पार
चित्रकूट। जगदीशगंज कर्वी में मोबाइल की दुकान में ताला तोड़कर चोरों ने बीती रात मोबाइल, बैटरियों, सिम व रिचार्ज कूपन के साथ हजारों का सामान पार कर दिया। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
जगदीशगंज निवासी रविकांत यादव पुत्र अशोक यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान में रविवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर मोबाइल, बैटरी, सिम और रिचार्ज कूपन सहित हजारों का सामान पार कर दिया। रवि ने बताया कि उसकी घर की गैलरी में मोबाइल की एक दुकान है, जिसमें वह मोबाइल बैटरी और रिचार्ज कूपन आदि बेचता है। आज रात की दुकान में ताला बंदकर जब परिवार के सारे लोग छत पर सोने चले गए तो चोर शटर तोड़कर दुकान में रखा हजारों का माल उठा ले गए। उसने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।