मामा-भांजी और एक बच्ची मऊ के पास बेहोश पड़े मिले
मऊ (चित्रकूट)। तीर्थक्षेत्र में अमावस्या में परिक्रमा लगाने बांदा के एक गांव से आए एक ही परिवार के तीन लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर जहरखुरानों ने लूट लिया। फिर वाहन सवार जहरखुरान मऊ के पास इन लोगों को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इनमें से पुरुष को तो हल्का होश आ गया है पर महिला और उसकी आठ साल की पुत्री अभी भी बेहोश हैं, इनको जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
बांदा के तिंदवारा गांव निवासी मुन्ना नाई (35) पुत्र रामप्रसाद, अपनी भांजी भूरी (30) पत्नी बबलू निवासी अइला (नरैनी) और उसकी पुत्री चांदनी (8) के साथ बरगदाही अमावस्या पर तीर्थक्षेत्र में परिक्रमा लगाने आया था। बताया कि काफी देर हो जाने पर वे लोग रामघाट के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी हनुमान धारा की तरफ से एक सफेद रंग का चौपहिया वाहन आया। इसमें बैठे व्यक्ति ने उनसे अतर्रा जाने की बात कही तो वे लोग उसमें बैठ गए। मुन्ना का कहना है कि जीप में बैठते ही चालक और उसके साथी ने इन लोगों को प्रसाद के नाम पर कुछ खाने को दिया। इसके बाद एक अन्य जगह पर जीप रोककर शीतल पेय भी पिलाया। मुन्ना का कहना है कि कोल्डड्रिंक पीते ही उन तीनों को बेहोशी छानेे लगी और इसके बाद उन लोगों के साथ क्या हुआ और कहां ले जाया गया, पता नहीं। सुबह लोगों की सूचना पर मऊ थाने के कटिया की पुलिया के पास से मुन्ना और चांदनी को एसओ सुरेंद्र सिंह ने ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं बरगढ़ थाने के पास से एसओ हरीशरण सिंह ने अस्तव्यस्त हालत में भूरी को बरामद किया। मुन्ना जहां अर्द्धबेहोशी की हालत में है वहीं भूरी और उसकी पुत्री चांदनी को जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा था। बदमाशों ने इनके पास से सब कुछ लूट लिया है पर कितना सामान गया है इसकी जानकारी देने की हालत में मुन्ना या अन्य सदस्य नहीं थे। पुलिस अधिकारियों का भी कहना था भूरी के भी होश में आने पर ही पता चल सकेगा कि इन लोगों के साथ क्या बीता।