डाकुओं ने फिर एक परिवार को बेसहारा कर दिया। विजय पाल के परिवार में सुमित्रा के अलावा पुत्र बेटू (6) और दो पुत्रियां वंदना (4) और बिट्टी (एक साल) हैं। सुमित्रा अपने पति, ससुर बैजनाथ और देवर अर्जुन के साथ निही में रहती थी। विजय का बाकी परिवार मानिकपुर के गुरौला गांव में रहता है। इन दिनों अर्जुन का साला सोनू भी आया हुआ था। बैजनाथ का परिवार गांव में संपन्न माना जाता है। उसकी निही में 12 बीघा और गुरौला में लगभग 28 बीघे खेती है। बैजनाथ के पांचवें नंबर के पुत्र विजय के अलावा बद्री (50), कामता (45), जानकी (36), अर्जुन (34) और बाबूलाल (23) पुत्र हैं।