चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश पटेल ने आरोप लगाया कि सदर विधायक वीर सिंह जिला पंचायत सदस्यों पर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का दबाव डाल रहे हैं। इतना ही नहीं सदस्यों को मोबाइल पर धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सदस्यों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वे आमरण अनशन करेंगे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि धमकी की रिपोर्ट किसी थाने में दर्ज कराई है, तो वे चुप्पी साध गए।
रविवार को अपने कार्यालय में बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि विधायक वीर सिंह उनको गद्दी से हटाने की साजिश रच रहे हैं। सदस्यों को फोन पर धमकाया जा रहा है। इनका काम धंधा चौपट करने की धमकी दी जा रही है। बताया कि विधायक ने सदस्य अर्जुन शुक्ला को फोन पर अविश्वास प्रस्ताव लाने पर पक्ष में वोट देने को कहा। अर्जुन ने जब इंकार कर दिया तो उसका कोटा निलंबित करा दिया। जब उनसे पूछा गया कि धमकी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई है तो उन्होंने कहा कि नहीं, पर उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत भेजी गई है। अर्जुन शुक्ला ने यह कहकर अध्यक्ष का बचाव किया कि वीर सिंह के रहते क्या आप यह मान सकते हैं कि कोई थानाध्यक्ष हम लोगों की सुनेगा। रमेश पटेल ने कहा कि उनके पास 14 में से 10 सदस्यों का समर्थन है। एक अन्य सदस्य डा. भोलानाथ मिश्र ने आरोप लगाया कि उनको फोन से विधायक ने धमकाया है। इस मौके पर चंद्रशेखर अंबेडकर, वार्ड 11 की सदस्य सुनैना के पति रामकिशोर कुरील भी मौजूद रहे।