चित्रकूट। बिजली कटौती से तीर्थक्षेत्र के साधु-संत गुस्सा है। इनका कहना है कि सीएम अपने से संबंधित जिलों को तो कटौतीमुक्त कर रहे हैं पर तीर्थक्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कटौती के खिलाफ आंदोलन करने को सड़क पर उतरेंगे।
भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवन दास ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद को बिजली कटौती से मुक्त कर 24 घंटे बिजली दे सकती है तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तपोस्थली को बिजली कटौती से क्यों नहीं छुटकारा दिया जा सकता। महंत रामजी दास ने कहा कि जब सपा सरकार बनी तो आशा थी कि अब बिजली कटौती से निजात मिलेगी पर अब तो पहले से भी दो घंटे कम बिजली मिल रही है। इनके अलावा अन्य मंदिरों के महंतों ने भी बिजली कटौती पर आक्रोश व्यक्त किया है। उधर, अधिवक्ताओं गया प्रसाद द्विवेदी, अमित यादव ने भी बेतहाशा बिजली कटौती पर नाराजगी का इजहार किया है।