चित्रकूट। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में पयस्वनी नदी में डूबकर मौत हो गई। भोर में उसका शव पुल घाट में तैरता दिखा। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बस स्टैंड के पास प्रेमचंद्र उर्फ गुड्डू सपरिवार रहता है। उसकी पत्नी पूजा गुप्ता (30) का शव रविवार की सुबह पुल घाट पयस्वनी नदी में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने शव को निकाला। देर तक इसकी शिनाख्त नहीं हुई। गुड्डू के भाई लखन ने बताया कि उसकी भाभी और भइया के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को विवाद हुआ था। सुबह छत पर वह गुड्डू और उसके डेढ़ साल के बच्चे को सोता छोड़कर गायब हो गई थी। बाद में उन लोगों ने उसे ढूंढने के बाद कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी थी। जब उन लोगों को पता चला कि एक शव पयस्वनी में मिला है तो वे लोग वहां पहुंचे। उधर, पूजा के मायके बबेरू (बांदा) सूचना दी गई तो वहां से उसके पिता कैलाश, मां रन्नो और चाची भी यहां आ गईं। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रन्नो ने आरोप लगाया कि लगभग ढाई साल पहले पूजा की शादी गुड्डू से की गई थी। पूजा को उसका पति गुड्डू शराब पीकर मारता पीटता था। साथ ही पचास हजार रुपए और एक मोटरसाइकिल की मांग करते थे। यह बात कई बार पूजा ने उनसे बताई थी। पूजा के ससुरालवालों ने उसको मारकर रात में नदी में फेक दिया है। उसने कहा कि अगर पानी में डूबती तो उसके अंदर पानी जाता, जबकि उसका पेट फूला हुआ नहीं था। साथ ही शरीर में मारपीट के निशान भी थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कही है। मायके वालों ने पति, देवरों आशीष और मुन्ना, ननद गीता और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।