भरतकूप (चित्रकूट)। जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई, भाभी और भतीजे को डंडे से मार कर घायल कर दिया। मजे की बात तो यह है कि भरतकूप पुलिस ने घायलों को तो भगा दिया, किंतु आरोपी की रिपोर्ट दर्ज कर उसका मेडिकल कराने जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छिवलहा गांव के पंकज पर आरोप है कि उसने जमीन के बंटवारे को लेकर सगे बड़े भाई किर्तानी (50) भाभी सुनैना (45) और भतीजे चंदन को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। किर्तानी की कहना है कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने भरतकूप पुलिस चौकी पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट दर्ज न कर उसे भगा दिया गया। उसने कोतवाली कर्वी में आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में भरतकूप से सिपाही पंकज को लेकर उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल आए, जबकि उसे कोई चोट नहीं लगी थी। डाक्टर भी कह रहे थे कि जब चोट ही नहीं तो मेडिकल क्या करें। बाद में किर्तानी ने कोतवाली में भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उधर, चौकी प्रभारी सुभाष सिंह का कहना था कि पंकज को किर्तानी के बताए अनुसार ही गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेजा गया था। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसकी जमानत हुई। पक्षपात की बात पूरी तरह से निराधार है।