चित्रकूट। गर्मी की छुट्टियों में उप्र राज्य ललित कला अकादमी छात्र-छात्राओं का हुनर तराशेगी। अकादमी चित्रकला कार्यशाला आयोजित कर रही है। महीने भर तक चलने वाली इस कार्यशाला चलेगी 10 से 25 साल तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग प्रभारी देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला 21 मई से शुरू होकर 21 जून तक चलेगी। कार्यशाला सात से दस बजे तक सहज गर्ल्स इंटर कालेज और विकलांग विश्वविद्यालय में चलाई जाएगी। कार्यशाला में चित्रकला के विभिन्न माध्यमों जैसे वाटर कलर, आयल कलर, पोस्टर कलर, एक्रिलिक और पेस्टल कलर तथा पेंसिल आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही भारतीय परंपरा के चित्र, टेक्सटाइल डिजाइन, बुटिक, टाई एंड डाई, ज्वैलरी डिजाइन की भी जानकारी दी जाएगी। चीन में रह चुके विशेष जानकार राइस पेपर पर चाइनीज पेंटिंग का भी प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला में पंजीकरण के लिए बच्चे दोनों स्कूलों में संपर्क करें।