मऊ (चित्रकूट)। सइगढ़ मजरा तुरगवां के लोगों ने डीएम को पत्र भेजकर प्रधान पति और उसके संबंधी पर महामाया आवास के नाम पर वसूली का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।
शिवलाल प्रजापति, मुन्नीदेवी, समयलाल, रामजियावन, विक्रम प्रसाद, लालमनि, रामसिया, नत्थूलाल, भानू, रामशंकर सहित लगभग बीस लोगों ने डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि उन लोगों से प्रधानपति शिवलाल पाल और भागवत पाल महामाया आवास के नाम पर रुपए मांग रहे हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज कर बंदूक दिखाकर धमकी देते हैं। इन लोगों ने गांव में शौचालय के नाम पर भी हेराफेरी की है। मुन्नी पत्नी नत्थू प्रजापति के दरवाजे को भी इन्हीं लोगों ने जबर्दस्ती बंद करा दिया था। दरवाजे के सामने बनी दीवार हटा देने के बाद से पाल बिरादरी के लोग अब गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। इनका कहना है कि इस संबंध में वे लोग कई प्रार्थनापत्र दे चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।