चित्रकूट। शहर के कई स्कूल-कालेजों में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल बांटे गए। चित्रकूट इंटर कालेज में होनहार बच्चों को पूर्व विधायक भैरो प्रसाद मिश्रा ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा को निखारने का प्रयास हो तो सफलता जरूर मिलती है।
कक्षा आठ के छात्र अभिनव मिश्रा ने 96.29 फीसदी अंक पाकर टाप किया। इसके अलावा अन्य मेधावियों ने भी अपनी-अपनी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। इन्हें पूर्व विधायक भैरो सिंह, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष डा. अवध किशोर मिश्र और प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह चौहान ने पुरस्कार दिए। पूर्व विधायक ने कहा कि जीवन में अच्छा व सफल नागरिक बनने के लिए परिश्रम से पढ़ाई करना चाहिए। डा. अवधकिशोर मिश्र ने कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना से पढ़ें और आगे बढ़ें। उन्होंने छात्रवृत्तियों के माध्यम से छात्रों की मदद के लिए प्रबंधन, प्रधानाचार्य की सराहना की। प्रधानाचार्य ने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन आरके शुक्ला ने किया।
जगमोहन सिंह बालिका इंटर कालेज और जेएम पब्लिक आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्वी में रोहित कुमार विश्वकर्मा ने प्राइमरी और सरिता मिश्रा ने जूनियर में टाप किया। यह जानकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, रामदीन वर्मा ने दी। उधर, मऊ प्रतिनिधि के अनुसार कौशांबी इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण के दौरान जूनियर की 69 सामान्य और बीपीएल की 11 छात्राओं को ड्रेस दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र भार्गव, सुभाष चंद्र द्विवेदी, नंदकिशोर मिश्र, राजेश द्विवेदी, कमलेश पांडे, बालकृष्ण बाजपेई, महेश चंद्र, रामकृष्ण, प्रेमचंद्र, बाबू, युवराज सिंह भी मौजूद रहे।