चित्रकूट। छिपनी बाहरखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में शिवाजी कृषक क्लब ने वार्षिक जागरूकता और आधार स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड अमलेश कुमार थे। भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक सत्य विजय सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता बताई और इसे बनवाने की सलाह दी। साथ ही समझाया कि वे समय से ऋण अदायगी कर परेशानी से बचें। विशेषज्ञों ने किसानों को अनाज भंडारण की जानकारी दी। उद्यान विभाग के बल्देव कुमार ने किसानों से फलदार पौधा लगाने के साथ सब्जी की खेती उन्नतशील बीज से करने की सलाह दी। बाएफ के जिला कार्यक्रम अधिकारी शिवलाल राजपूत ने बताया कि देशी नस्ल की गाय, भैंस का कृत्रिम गर्भाधान कराकर अच्छे नस्ल के जानवर पैदा करें। अमलेश कुमार ने किसानों से खेतों की मिट्टी की जांच कराने और क्लब के लोगों के भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। बैंक में स्वरोजगार संबंधी योजनाओं में छूट की जानकारी दी। क्लब समन्वयक रामबली सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।